Bihar: विधानसभा के बाहर एक -दूसरे से भिड़े RJD और BJP के विधायक, लड्डू खिलाने को लेकर हुआ बवाल
Bihar News: केंद्रीय एजेंसियों के एक्शन को लेकर राज्य में RJD और BJP के बीच तनातनी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर है।
Bihar News: बिहार की राजनीति इन दिनों कई मुद्दों को लेकर गरमाई हुई है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी के लगातार पड़ रहे छापे से सत्तारूढ़ राजद के कैंप में खलबली मची हुई है। केंद्रीय एजेंसियों के एक्शन को लेकर राज्य में RJD और BJP के बीच तनातनी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर है। बुधवार को दोनों दलों के विधायकों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई।
Also Read
दरअसल, बीजेपी के तमाम विधायक अपने साथी दो विधायकों के तीन दिनों के निलंबन के खिलाफ विधानसभा के बाहर बुधवार को धरना दे रहे थे। इस बीच खबर आई कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को सीबीआई कोर्ट ने जमानत दे दी है। जिससे राजद विधायकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सदन में राजद विधायकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
तभी राजद एमएलए केसरी यादव लड्डू लेकर बाहर धरना दे रहे भाजपा विधायकों के पास पहुंच गए। अपने विधायक के निलंबन से नाराज बीजेपी नेताओं को राजद नेता का यह व्यवहार सही नहीं लगा और भड़क गए। बात इतनी बिगड़ गई की दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह विवाद शांत कराया।
नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंडागर्दी के आरोप
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागठबंधन के सबसे बड़ घटक दल राजद पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हम सभी भाजपा विधायक यहां थे और हमने राजद के लिए अंदर जगह छोड़ दी है, मगर बाहर आकर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। लड्डू खिलाने के बहाने धक्का-मुक्की की गई। राजद के विधायकों ने परेशान किया। इसकी शिकायत राज्यपाल से करेंगे।
मंगलवार को भी जब बीजेपी सदन के बाहर प्रदर्शन कर रही थी, तब एक राजद विधायक नेता प्रतिपक्ष सिन्हा के पास एक बोतल पानी लेकर पहुंचे थे। तब बीजेपी नेता ने हाथ खींचकर उन्हें अपने पास बैठा लिया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
विधायकों के निलंबन से नाराज है बीजेपी
दरअसल, मंगलवार को सदन में बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान ने सदन में सरकार के खिलाफ बोलते हुए गुस्से में माइक तोड़ दिया था। जिसपर बवाल मच गया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत सत्तारूढ़ दल के अन्य विधायकों ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने इसे लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए पासवान समेत दो विधायकों को तीन दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया। बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए सदन की कार्यवाही में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन कर रही बीजेपी ने कहा कि जब तक निलंबन वापस नहीं होगा, एक भी बीजेपी विधायक कार्यवाही में शामिल नहीं होगा।