Bihar News: RJD नेता सुनील राय का अपहरण, घटना CCTV में कैद

Bihar News: बिहार के छपरा जिले में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण की घटना सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है।;

Update:2023-03-14 19:35 IST

Bihar News: बिहार में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है यहां के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं। बिहार के छपरा जिले में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया है। अपहरण की घटना सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है। अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में कुछ अपराधी सुनील राय को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाते हुए दिखायी दे रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस महकमें में सनसनी फैल गयी है। अपहरण की ये घटना छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा गांव की है।

ऑफिस से किया गया अपहरण

सुनील राय की अपहरण उनके ऑफिस से किया गया है। सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि आज सुबह किसी ने उनके बेटे को फोन करके बुलाया। जिसके बाद सुनील राय अपने घर के पास स्थित कार्यालय के पास पहुंचा। उसी समय अपराधियों ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया। पिता का कहना है अपहरण अपहर्णकर्ता जान पहचान के हैं तभी तो फोन आने पर उनका बेटा बाहर आ गया। पुलिस को शुरूआती जांच में सुनील राय का मोबाइल बरामद हुआ है, जिसे अपराधियों ने सड़क किनारे फेंक दिया था।

सुनील राय के अपहरण की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम सुनील राय की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम उस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, जिसमें अपराधी सुनील राय को ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सुनील राय के परिजनों ने बताया कि घटना का जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, उसको हम लोगों ने भी देखा है। सीसीटीवी फुटजे में दिखाई दे रहा है कि कैसे बदमाश हथियार के बल पर उन्हें जबरदस्ती कार में बैठा रहे हैं।

Tags:    

Similar News