ExitpollWithNewstrack: तेजस्वी का बिहार में जादू, उभरे सबसे बड़ी पार्टी के रूप में

नीतीश का जनता दल यू और भाजपा मिलकर 90 प्लस माइनस 10 सीटों के आसपास रहने की उम्मीद है। जबकि तेजस्वी यादव और उनके महा गठबंधन के प्लस माइनस 10 सीट कुल 110 के आसपास रहने का अनुमान है। चिराग पासवान के एक से तीन सीटों पर रहने का अनुमान है। अन्य को चार से सात सीटें मिल सकती हैं।

Update: 2020-11-08 10:17 GMT
Tejashwi's magic in Bihar, emerged as the largest party

ExitpollWithNewstrack: बिहार में तीनों चरण का मतदान हो चुका है। ग्राउंड ज़ीरो व न्यूज़ ट्रैक के एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रहे हैं। एक्ज़िट पोल में कुल 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए। नीतीश का जनता दल यू और भाजपा मिलकर 90 प्लस माइनस 10 सीटों के आसपास रहने की उम्मीद है। जबकि तेजस्वी यादव और उनके महा गठबंधन के प्लस माइनस 10 सीट कुल 110 के आसपास रहने का अनुमान है। चिराग पासवान के एक से तीन सीटों पर रहने का अनुमान है। अन्य को चार से सात सीटें मिल सकती हैं।

न्यूजट्रैक व ग्राउण्ड जीरो के निदेशक शशिशंकर सिंह के अनुसार पहले चरण में कुछ यह स्थिति बनती दिख रही है

बिहार में तेजस्वी का डंका (फोटो सोशल मीडिया)

शशि शंकर सिंह का यह भी कहना है कि इन जिलों में सीट वाइज जीतने वालों की कुछ यूं स्थिति उभर रही है जिसमें राजेडी आगे दिख रहा है।

बिहार में तेजस्वी का डंका (फोटो सोशल मीडिया)

अनुमान के मुताबिक पहले चरण के चुनाव में काफी हद तक स्थिति साफ हो गई है।

बिहार में तेजस्वी का डंका (फोटो सोशल मीडिया)

बिहार के दूसरे चरण में कुछ ऐसी स्थिति उभर रही है।

 

 

 

 

 

 

#BiharElections2020

Tags:    

Similar News