Bihar politics: 'मोदी के अलावा नीतीश कुमार भी PM मटीरियल हैं'

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटैरियल बताया है...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-08-01 18:25 IST

उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को बताया पीएम मैटेरियल 

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटैरियल बताया है। कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा जो कुछ नेता पीएम बनने योग्य हैं उनमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं। उनके इस बयान से बीजेपी नाराज हो सकती है।

 केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी घोषणा  

 उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि ये जातीय जनगणना के मुद्दे पर पूरे देश में एक माहौल बनाने की जरूरत है और उसमें नीतीश कुमार की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। हम सेकुलरिज्म और सोशल जस्टिस से कभी समझौता नहीं कर सकते। अगर इससे किसी को बुरा लगता है तो उन्हें नहीं लगना चाहिए। पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भी इस मुद्दे को रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि अगली जनगणना के साथ जातीय जनगणना भी होगी। अब वह वक्‍त आ गया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह जाति आधारित जनगणना कराए। ऐसा नहीं हुआ तो बहुत नुकसान हो जाएगा।

 माहौल बनाकर इसे मुद्दा बनाएंगे

जनगणना के मुद्दे पर विपक्षी दलों का साथ मिलने का भी उन्‍होंने स्‍वागत किया। कहा कि राजद समेत जो भी दल हैं, वे समर्थन करना चाहें तो साथ आएं। इसमें हर्ज क्‍या है। एक माहौल बनाकर इसे मुद्दा बनाया जाए ताकि आम जनगणना के साथ सरकार जाति आधारित जनगणना भी कराए। यह बहुत ही जरूरी है। 

विधायक गोपाल मंडल ने भी दिया था यही बयान

ये कोई पहली बार नहीं है जब जेडीयू के किसी नेता ने नीतीश कुमार को पीएम मटैरियल बताया है। हाल ही में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी नीतीश कुमार को पीएम मटीरियल बताते हुए कहा था कि उनकी असली कुर्सी दिल्ली में है।

Tags:    

Similar News