अभी फ्री ले जाएँ कार: सिर्फ आधे घंटे का समय बचा, महिंद्रा का शानदार ऑफर
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसके ज़रिए उन्होंने सभी यूजर से एक बड़ा सवाल पूछा हैं। जिसका जवाब देने पर वह उस जवाब देने वाले को एक इनाम देंगे।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसके ज़रिए उन्होंने सभी यूजर से एक बड़ा सवाल पूछा हैं। जिसका जवाब देने पर वह उस जवाब देने वाले को एक इनाम देंगे।
मिलेगा शानदार उपहार
दरअसल, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक बंदर की तस्वीर शेयर की है जो DTH की छतरी पर बैठा है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है - जो कोई भी इस फोटो का अच्छा कैप्शन देगा बदले में आनंद महिंद्र उसे महिंद्रा की शानदार गाड़ी इनाम के तौर पर देंगे। आनंद महिंद्र ने बन्दर की ऐसे तस्वीर शेयर की है जिसके देख कर लग रहा है कि वह किसी सोफे पर बैठा हुआ है। जिसके उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
दोनों भाषा में कैप्शन
उन्होंने कहां है कि यूजर अपना कैप्शन हिंदी या अंग्रेजी दोनों में लिखकर भेज सकते हैं। हिन्दी कैप्शन के लिए अलग और इंगलिश कैप्शन के लिए अलग विनर चुना जाएगा। आपको बता दें, कि आनंद महिंद्रा ने इससे पहले जब अपनी नई गाड़ी लॉन्च की थी तब भी उसके नाम को लेकर एक कॉपिटीशन कराया था और अच्छा नाम बताने पर यूजर को गाड़ी गिफ्ट भी की थी।
ये भी पढ़ें…PM मोदी ने की स्वामित्व योजना की शुरुआत, 6 राज्यों को मिला ये बड़ा लाभ
बिहारी के लौंगी माझी को ट्रैक्टर
इससे पहले आनंद महिंद्रा ने गया के लौंगी भुईंयां नाम के किसान को एक ट्रैक्टर देने की पेशकश की थी, जिसे ट्विटर पर यूजर्स की तरफ से काफी सराहा गया। लौंगी के बारे में बताएं तो उन्होंने 30 साल तक बेहद कड़ी मेहनत करके पहाड़ काटा और उसपर नहर बना दी।
ये भी पढ़ें… हैवानियत का नया मामला: घर में बलात्कार, पीड़िता ने लगाई आग झुलसा शरीर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।