Axis Bank FD: एक्सिस बैंक ने बढ़ाई FD ब्याज दरें, अब 390 दिन के निवेश में मिलेगा इतना ब्याज

Axis Bank FD: 21 अप्रैल से एफडी निवेशकों को 7 दिन से 45 दिन पर 3.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 46 -60 दिन वाली एफडी पर 4 फीसदी का ब्याज ऑफर हो रहा है।

Update:2023-04-22 20:54 IST
Axis Bank FD (सोशल मीडिया)

Axis Bank FD: एक आप सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) करने की सोच रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है। इस वक्त देश में बैंकों की ओर से एफडी पर ब्याज अधिक ब्याज दर मिल रहा है। देश के प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ने 1 साल से 1 साल 24 दिन वाली विभिन्न अवधियों पर निवेशकों के मिलने वाले ब्याज दरों में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। ऐक्सिस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की मैच्योरटी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 2 साल से 30 महीने वाली एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.20 फीसदी का पेश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.20 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की ओर से एफडी की बढ़ी हुई नई दरें शुक्रवार को यानी 21 अप्रैल से लागू हो गई हैं।

बैंक ये हैं नई FD ब्याज दरें

एक्सिस बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल से एफडी निवेशकों को 7 दिन से 45 दिन पर 3.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 46 -60 दिन वाली एफडी पर 4 फीसदी का ब्याज ऑफर हो रहा है। वहीं, 61 दिनों लेकर 3 महीने वाले FD पर 4.50 फीसदी ब्याज, 3 से 6 महीने वाले एफडी पर 4.75 फीसदी और 6 से 9 महीने वाले मैच्योरिटी पर अब बैंक 5.75 फीसदी का ब्याज पेशकर रही है, जबकि 9 महीने से लेकर 1 साल वाली एफडी पर बैंक 6 फीसदी का ब्याज दे रही है।

1 साल लेकर 10 साल वाली FD की नई ब्याज दरें

बैंक के मुताबिक, 1 वर्ष से 1 वर्ष 24 दिनों वाली एफडी पर 5 आधार अंकों का इजाफा किया है। यह 6.75 फीसदी लेकर लेकर 6.80 फीसदी तक हो गई है। 1 वर्ष 25 दिन वाली एफडी पर बैंक 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 13 महीने और दो साल के बीच की अवधि के जमा पर बैंक 7.15% की ब्याज दर प्रदान करना जारी रखेगा। 2 साल से 30 महीने के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 7.20% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 30 महीने और 10 साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

इतने रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

बैंक ने यह भी बताया कि उसके यहां निवेशक कितने रुपये से एफडी में निवेश शुरू कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक, ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने के लिए न्यूनतम 5,000 रुपये जमा करने होंगे और इसकी अवधि सात दिन से लेकर दस साल तक हो सकती है। वरिष्ठ लोगों को अगले छह से दस वर्षों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर आम जनता के लिए उपलब्ध ब्याज दरों की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलेगी।

27 अप्रैल को जारी हो सकता है Q4 रिजल्ट

एक्सिस बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए बैंक के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणामों पर विचार करने और अनुमोदन करने के लिए गुरुवार, 27 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा अंतिम लाभांश की सिफारिश भी की जाएगी।

Tags:    

Similar News