Best Mutual Funds: इन 7 म्यूचुअल फंड ने भरी निवेशकों की झोली, मौका आपके पास भी, जानिए कितना मिला रिटर्न

Best Mutual Funds: ऐसे में आज हम इस लेख के लिए माध्मय से निवेशकों के लिए कुछ म्यूचुअल फंड निकालकर लाए हैं कि जिन्होंने बीते कुछ सालों में बाजार में औसत से अधिक प्रदर्शन कर निवेशकों को झोली भरी है।

Update:2023-09-05 09:40 IST
Best Mutual Funds (सोशल मीडिया)

Best Mutual Funds: भारत में निवेश विकल्प चुनना मानो ड्रेस खरीदने जैसा है। ड्रे और निवेश के दोनों के मामलों में भारतीय बाजार में इतनी अधिक विविधता है, जिसके चलते कि खरीदार या निवेशक भ्रमित हो सकते हैं। इतने सारे विकल्प उपलब्ध होने के साथ, यह समझना महत्वपूर्ण है कि किन फंडों ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स को पछाड़ दिया है और किन फंडों में नहीं। अगर पांच सालों में देखें तो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। इसको देखते हुए कई निवेशक अब उन म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना ज्यादा प्रफर कर रहे हैं, जो बाजार में औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है।

यहां पर करें निवेश

ऐसे में आज हम इस लेख के लिए माध्मय से निवेशकों के लिए कुछ म्यूचुअल फंड निकालकर लाए हैं कि जिन्होंने बीते कुछ सालों में बाजार में औसत से अधिक प्रदर्शन कर निवेशकों को झोली भरी है। ध्यान दें कि म्यूचुअल फंड निवेश के मामले में हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि यहां पर निवेश लंबी अवधि वाला है, ताकि आपको इन फंडों से अधिक प्रॉफिट प्राप्त हो सके।

जानिए किस फंड ने कितना दिया निवेश

आपको बता दें कि लंबी अवधि में इक्विटी म्यूचुअल फंड ने इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें कई म्यूचुअल फंड शामिल हैं। फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप ग्रोथ 17.5%, एचडीएफसी टॉप 100 फंड - वृद्धि 19.5%, फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ग्रोथ 20.2%, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड रेग ग्रोथ- 22.6%, आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड ग्रोथ 19.9%, फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ग्रोथ 19.7% और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ग्रोथ ने 20.4% रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी भी निवेशक ये म्यूचुअल फंड हैं तो वह मालामाल हो गए हैं और आपके पास भी अभी मौका है बना हुआ है इसमें दांव खेलने का। एमएफआई के मुताबिक, 31 जुलाई, 2023 तक इन फंड ने 20 वर्षों में 17% से 20% रिटर्न दिया है।

फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप

फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप ग्रोथ 1 दिसंबर 1993 को लॉन्च किया गया था। फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड को प्राथमिक सूचकांक के रूप में निफ्टी 100 और प्राथमिक सूचकांक के रूप में निफ्टी 100कुल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) और द्वितीयक सूचकांक के रूप में निफ्टी 50 - टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है।

एचडीएफसी टॉप 100 फंड

एचडीएफसी टॉप 100 फंड - ग्रोथ 4 सितंबर 1996 को लॉन्च किया गया था। इस फंड को निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है।

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ग्रोथ 1 दिसंबर 1993 को लॉन्च किया गया था। यह फंड आईआईएसएल निफ्टी मिडकैप 150 टीआर आईएनआर पर बेंचमार्क है।

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड रेग ग्रोथ 8 अक्टूबर 1995 को लॉन्च किया गया था। यह फंड आईआईएसएल निफ्टी मिडकैप 150 टीआर आईएनआर पर बेंचमार्क है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप

आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड 27 अगस्त 1998 को लॉन्च किया गया था। इस फंड को प्राथमिक सूचकांक के रूप में निफ्टी 50 टीआरआई और द्वितीयक सूचकांक के रूप में निफ्टी 500 टीआरआई के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है।

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ग्रोथ 19 सितंबर 1994 को लॉन्च किया गया था। फंड को निफ्टी 500 कुल रिटर्न इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है।

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ग्रोथ 1 जनवरी 1995 को लॉन्च किया गया था। इस फंड को निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है।

कुछ वर्षों में बेंचमार्क इंडेक्स ने कैसा किया प्रदर्शन

निफ्टी 50 इंडेक्स का 20 साल का सालाना रिटर्न 14.92% है

नवंबर 2005 से निफ्टी 100 का रिटर्न 11.9% है

निफ्टी 500 का वार्षिक रिटर्न 13.9%

सितंबर 2016 से निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स 16% है

Tags:    

Similar News