धनतेरस : मोदी सरकार सोना खरीदने पर दे रही बंपर छूट, इस बार यहां से करें खरीदारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार 9 नवंबर से केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू होने जा रही है। इस प्लान के अंतर्गत आप फिजिकली सोने की खरीदारी तो नहीं कर सकते हैं लेकिन इन्वेस्टमेंट के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।;
नई दिल्ली: धनतेरस पर सोने खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप इस बार धनतेरस के मौके पर सोना खरीदने के बारें में सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़ना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
मोदी सरकार इस बार अपने देश वासियों को सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है। बस इसके लिए कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना होगा।
अगर आप नीचे बताई गई बातों पर अमल करते हैं तो निश्चित तौर पर आप सस्ते दामों पर सोना खरीदकर घर ले जा सकेंगे। आइए जानते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है।
ये भी पढ़ें…सुप्रीम कोर्ट से आजम खान के बेटे को मिली राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
9 नवंबर से शुरू होगी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार 9 नवंबर से केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू होने जा रही है। इस प्लान के अंतर्गत आप फिजिकली सोने की खरीदारी तो नहीं कर सकते हैं लेकिन इन्वेस्टमेंट के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इसे खरीदने के लिए आपको अपने बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट या डाकघर से संपर्क करना होगा। यहां से इसे डिजिटल तरीके से खरीदा जा सकता है। यह एक तरह का सिक्योर निवेश है क्योंकि न तो प्योरिटी की चिंता रहती है और न ही सिक्योरिटी का लफड़ा है।
ये भी पढ़ें…दीपावली पर योगी का बड़ा तोहफा, पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर
बॉन्ड की खरीदारी सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट
ध्यान देने वाली बात ये हैं कि आप इस स्कीम में बॉन्ड की खरीदारी कर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। बॉन्ड की खरीदारी में आपको ऑप्शन भी मिलेगा। आप चाहें तो
कम से कम एक ग्राम और ज्यादा से ज्यादा चार किलो तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। अमूमन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में सोने की कीमत बाजार मूल्य से कम ही रहती है।
यहां जानें बॉन्ड की कीमत
आपको बता दें की आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार बॉन्ड की कीमत 5,177 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की गई है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जायेगी।
ऐसे उठा सकते हैं छूट का फायदा
अगर आप छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो ऐसे निवेशकों को आवेदन के साथ भुगतान भी डिजिटल तरीके से ही करना होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए बॉन्ड का मूल्य 5,127 रुपये प्रति ग्राम होगा। यानी की आपको छूट मिलेगी।
कितने साल है बॉन्ड की अवधि
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बॉन्ड आठ साल की अवधि के लिये जारी किए जाते हैं और पांच साल के बाद इसे निकालने का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें…आम आदमी बना बादशाह: 40 हज़ार योद्धाओं के बराबर था ये योद्धा
दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।