Highest Average Salary State: ज्यादा सैलरी देने के मामले में सबसे आगे ये शहर और राज्य

Highest Average Salary in India: एवरेज सालाना वेतन के मामले में भारत का सोलापुर उच्चतम आंकड़ों वाला शहर बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश सबसे ज्‍यादा एवरेज सैलरी 20,730 रुपये देने वाला राज्य बनकर सामने आया है।

Update:2023-07-10 08:27 IST
Cities and states with the highest average salary in India

Highest Average Salary in India: एवरेज सैलरी सर्वे जुलाई 2023 की रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार एवरेज सालाना वेतन के मामले में भारत का सोलापुर उच्चतम आंकड़ों वाला शहर बनकर उभरा है। यहां प्रति व्‍यक्ति को सालाना 28 लाख 10 हजार 092 रुपये सैलरी दी जा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश सबसे ज्‍यादा एवरेज सैलरी 20,730 रुपये देने वाला राज्य बनकर सामने आया है।

राज्यों में एवरेज सैलरी

यूपी के बाद दूसरे नंबर पर वेस्‍ट बंगाल की एवरेज सैलरी 20,210 रुपये है। तीसरे नंबर पर महाराष्‍ट्र में एवरेज सैलरी 20,110 रुपये दी जा रही है। इसके बाद बिहार एवरेज वेतन 19,960 रुपये के साथ चौथे नंबर पर है। इसके अलावा मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान 19,740 रुपये के साथ पांचवें नंबर एवरेज सैलरी देने वाले राज्य हैं।

ज्‍यादा सैलरी वाले शहर

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, सोलापुर सबसे ज्यादा एवरेज सैलरी देने वाला शहर है। दूसरे नंबर पर मुंबई में एवरेज वेतन 21 लाख 17 हजार से ज्‍यादा है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बेंगलुरु में एवरेज सालाना सैलरी 21.01 लाख से ज्‍यादा दी जाती है। वहीं, नई दिल्‍ली में एवरेज सैलरी 20 लाख 43 हजार 703 रुपये है।

भुवनेश्वर में लोगों को एवरेज सैलरी 19 लाख 94 हजार 259 रुपये दी जाती है। जोधपुर में एवरेज सालाना वेतन 19,44,814 रुपये है। पुणे और श्रीनगर मे सालाना वेतन 18 लाख 95 हजार 370 रुपये दिया जा रहा है। हैदराबाद में लोगों को सालाना वेतन 18 लाख 62 हजार 407 रुपये मिल रहा है।

भारत में एवरेज सालाना सैलरी

बता दें भारत में लोगों को एवरेज सालाना सैलरी 18,91,085 रुपये है। वहीं, मोस्‍ट कामन अर्निंग सैलरी 5,76,851 रुपये मिल रही है। वहीं पुरुषों को 19 लाख 53 हजार रुपये और महिलाओं को 15 लाख 16 हजार रुपये से ज्‍यादा एवरेज सैलरी मिल रही है।

एवरेज सैलरी सर्वे दुनिया भर के 138 देशों के हजारों व्यक्तियों के सैलकी डेटा को शामिल किया जाता है। भारत में सामने आई इस जानकारी के लिए 11,570 लोगों की सैलरी का सर्वे किया गया था। भारत में मैनेजमेंट और बिजनेस से जुड़े लोगों की सबसे ज्यादा एवरेज इनकम 29 लाख 50 हजार 185 रुपये है। इसके बाद लॉ प्रोफेशन में सालाना एवरेज इनकम 27 लाख 2 हजार 962 रुपये है।

Tags:    

Similar News