Commercial LPG Cylinder: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतना हो गया सस्ता, जानिए नए रेट

Commercial LPG Cylinder: 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपए हुई।

Update: 2023-04-01 08:48 GMT
commercial lpg cylinder prices decreased (Social Media)

Commercial LPG Cylinder: केंद्र सरकार ने शनिवार 1 अप्रैल को लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी है। सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपए हुई। वहीं घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानिए कहां कितने कम हुए रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की गई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 89.50 रुपये घटाए गए हैं, जबकि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 75.50 रुपये कम किए गए हैं। जिसके बाद दिल्ली में 2028 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये में गैस सिलेडंर खरीदकर घर ला सकते ह। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मार्च में कमर्शियल सिलेंडर पर बढ़े थे 350.50 रुपए

पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इसी साल एक मार्च को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी।

बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल सिलेंडर के दाम पिछली बार पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपये कम किए गए थे। 1 अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले 6 जुलाई को 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की दरों में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी।

Tags:    

Similar News