कोरोना और शेयर बाज़ार: गिरावट का सिलसिला जारी, वैश्विक बाजार भी प्रभावित

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Update:2020-05-07 15:06 IST

मुंबई: आज शेयर बाज़ार गिरावट के साथ शुरू हुआ । सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 0.83 फीसदी पर हुई । यह शुरुआत 263.56 अंक नीचे 31422.19 के स्तर पर हुई। बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 83 अंक नीचे 9187.90 के स्तर पर खुला। ब्रोकरों ने बताया कि यह गिरावट देश में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण है । संक्रमितों के बढ़ते मामले और वृहद आर्थिक आंकड़ों की स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते निवशकों की धारणा कमजोर रही।

आज के दिनभर के ये रहे अपडेट्स

दोपहर 1.43 PM पर भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी था। सेंसेक्स 279.80 अंक नीचे 31405.94 पर आ गया है। वहीं निफ्टी 79.45 अंक गिरकर 9191.45 पर पहुंच गया है।

12.39 PM - 207.87 अंक गिरकर सेंसेक्स अब भी 32000 के नीचे 31477.88 पर है। वहीं निफ्टी 44.20 अंकों की गिरावट के बाद 9226.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दोपहर से पहले 11.31 AM - सेंसेक्स में 0.41 फीसदी यानी 129.94 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 31555.81 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 56.10 अंक यानी 0.61 फीसदी नीचे 9214.80 पर है। 10.31 AM - बीएसई का सेंसेक्स 218.86 अंक गिरकर 31466.89 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 46.55 अंक नीचे 9224.35 पर है। 9.47 AM - 166.78 अंक (0.53 फीसदी) नीचे सेंसेक्स 31518.97 पर और 32.65 अंक (0.35 फीसदी) नीचे निफ्टी 9238.25 पर कारोबार कर रहे हैं।

ये भी देखें: गुस्साया अमेरिका: चीन को नहीं आने देगा आगे, अब मात देने को तैयार

कोरोना का बढ़ता संक्रमण और संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 218.45 अंक नीचे 23,664.60 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.51 फीसदी बढ़त के साथ 45.27 अंक ऊपर 8,854.39 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.70 फीसदी गिरावट के साथ 20.02 अंक नीचे 2,848.42 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 0.85 अंक नीचे 2,877.29 पर बंद हुआ था। वहीं फ्रांस, इटली, जर्मनी के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए।

ये भी देखें: विशाखापट्टनम हादसा: राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये बड़ी अपील

दिग्गज शेयर भी लाल निशान पर खुले

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, सन फार्मा, सिप्ला, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, मारुति, एम एंड एम, अडाणी पोर्ट्स और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोल इंडिया, ओएनजीसी, ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, इंफ्राटेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर भी लाल निशान आया नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, फार्मा और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट मामूली गिरावट पर था। सेंसेक्स 8.06 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के बाद 31677.69 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 36.85 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के बाद 9234.05 के स्तर पर था।

ये भी देखें: यूपी में मचा हड़कंप: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, इलाके में फैली दहशत

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट पर खुला था

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 98.05 अंक नीचे 31355.46 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 8.90 अंक नीचे 9196.70 के स्तर पर खुला था।

बढ़त के साथ 9270.90 के स्तर पर बंद हुआ था बाजार

बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 232.24 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 31685.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 65.30 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9270.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News