FD Interest Rates: अब होगा फायदा ही फायदा, लंबी अवधि वाली FD पर अधिक ब्याज के लिए इन बैंकों पर करें निवेश

FD Interest Rates: अगर आप 5 से 10 साल के लिए एफडी में निवेश करते हैं तो इन बैंकों नें एफडी करावाएं, क्योंकि पर ब्याज दर 7 फीसदी पर ऊपर मिल रहा है।

Update:2023-06-29 14:11 IST
FD Interest Rates (सोशल मीडिया)

FD Interest Rates: केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने पिछले साल मई से लेकर इस साल फरवरी तक रेपो रेट में कुल छह बार वृद्धि कर चुका है। हालांकि दो बार अप्रैल और जून में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और यह 6.50 फीसदी पर बना हुआ है। आरबीआई ने महंगाई को रोकने के लिए रेपो रेट (नीतिगत दरें) में बदलाव किया तो इसका सीधा लाभ सावधि जमा (एफडी) निवेशकों को मिला है। मई 2022 के बाद से लेकर जून 2023 तक जिन भी निवेशकों ने एफडी में निवेश किया है, उन्हें यहां पर शानदार ब्याज मिल रहा है, क्योंकि जितनी बार आरबीआई ने रेपो रेट में वृद्धि की, उतनी बार बैंकों ने अपनी एफडी ब्याज दरों में वृद्धि की, जिस वजह से इस वक्त एफडी पर आकर्षक ब्याज मिल रहा है।

इन बैंकों पर करें एफडी

वैसे तो बैंक हमेशा से वरिष्ठ नागरिकों एफडी पर अधिक ब्याज अधिक ब्याज देता है, लेकिन इस वक्त तो अधिक ब्याज मिल रहा है। ऐसे में अगर आप एफडी पर निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो इन बैंकों की FD को देख सकते हैं, क्योंकि यहां पर अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज मिल रहा है। अगर आप 5 से 10 साल के लिए एफडी में निवेश करते हैं तो इन बैंकों नें एफडी करावाएं, क्योंकि पर ब्याज दर 7 फीसदी पर ऊपर मिल रहा है। तो आइये डालते हैं लंबी अवधि वाली एफडी के ब्याज दरों पर एक नजर...।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल वाली एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां पर निवेशकों को सालाना आधार पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है और यह 2 करोड़ रुपये कम वाली एफडी पर है।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

एसबीआई दो करोड़ रुपये कम एफडी पर इस वक्त शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो ब्याज दर और शानदार है। बैंक वरिष्ठ नागारिकों को 5 साल व 10 साल वाली एफडी पर 7.5 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर वरिष्ठ नागारिकों को 5 साल से लेकर 10 साल वाली सावधि जमा पर शानदार ब्याज पेश कर रहा है। इन समयसीमा वाली एफडी पर 7.71 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल के बीच जमा पर 7% ब्याज दर दे रहा है। और यह ब्याज बैंक 2 करोड़ रुपये से कम जमा राशि पर दे रहा है।

बंधन बैंक (Bandhan Bank)

बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल की जमा पर 6.6% की ब्याज दर दे रहा है। बैंक यह ब्याज सालाना आधार पर प्रदान कर रहा है। हालांकि इस ब्याज का लाभ लेने के लिए निवेशक की राशि 2 करोड़ रुपये नीचे होनी चाहिए।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

पंजाब नेशनल बैंक 5 साल और 10 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ सुपर सीनियर सिटीजन को 7.3 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर सालाना आधार पर है।

Tags:    

Similar News