दिवाली-छठ पूजा पर ट्रेन का कंफर्म टिकट, Festive Special Train की धूम
ऐसे में अगर त्योहार पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अब आराम से जाइए। रेलवे के इस बड़े कदम के बाद आप अगर कोई शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो वो भी आराम से कर सकते हैं। रेलवे के इस कदम की वजह से अब यात्रियों को काफी आराम होगा।;
नई दिल्ली: त्योहारों के सीज़न में बंपर डिस्काउंट या कोई बड़ा तोहफा न मिले तो समझिए त्योहार का मजा फीका हो जाता है। ऐसे में एक बार फिर दशहरा और दिवाली के मौके पर तमाम कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्कीम चालू कर दी हैं। इस स्थिति में भारतीय रेलवे पीछे कैसे रह सकती है।
यह भी पढ़ें: महाष्टमी पर टीम इंडिया विजयी: द. अफ्रीका को 203 रनों से धोया
दरअसल दिवाली और छठ पूजा के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को लुभाने के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने Festive Special Train के तहत रेलयात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए त्योहार विशेष रेलगाड़ियों की संख्या में इजाफा की घोषणा कर दी है।
Festive Special Train सिर्फ कुछ दिन के लिए
अब Festive Special Train ऑफर के तहत यात्री आनंद विहार से भागलपुर, कटिहार, जोगबनी, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आराम से जा सकते हैं क्योंकि यहां जाने वाली सभी ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गयी हैं। यानि अब रेलवे द्वारा चलाई गई त्योहार विशेष ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकते हैं।
देखिये इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट
आनंद विहार टर्मिनल से 04002 विशेष रेलगाड़ी 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर गुरुवार को भागलपुर के लिए चलेगी. वहीं भागलपुर से आन्ंद विहार के लिए 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक विशेष ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन में 2 टियर वातानुकूलित, 3 टियर वातानुकूलित और शयनयान कोच होंगे।
यह भी पढ़ें: Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब मुफ्त में रिपेयर होंगे ये iPhones
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर होगा।
आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के लिए 04205 विशेष रेलगाड़ी गुरुवार को चलेगी. वहीं, वाराणसी से नई दिल्ली के 04211 रेलगाड़ी गुरुवार को चलेगी। वहीं, नई दिल्ली से बरौनी के लिए 04404 विशेष रेलगाड़ी मंगलवार तथा शुक्रवार को चलेगी. नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 04406 स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रवाना होगी।
दिल्ली-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन
त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से पूर्णिया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है. ट्रेन संख्या 04084 दिल्ली-पूर्णिया कोर्ट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। ये ट्रेन शुक्रवार, सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 04083 पूर्णिया से रविवार और बुधवार को चलेगी। इस ट्रेन में सामान्य डिब्बे होंगे। स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया, मांसी, एस बख्तियारपुर सहरसा, दौरम माधपुरा और बनमंखी स्टेशनों पर ठहरेगी।
ऐसे में अगर त्योहार पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अब आराम से जाइए। रेलवे के इस बड़े कदम के बाद आप अगर कोई शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो वो भी आराम से कर सकते हैं। रेलवे के इस कदम की वजह से अब यात्रियों को काफी आराम होगा।