सोने-चांदी में भारी गिरावट: तेजी से गिरे दाम, बाजार में दिखी हलचल
कोरोना वायरस की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में आए दिन उछाल और गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को सोने के वायदा दामों में 0.18 प्रतिशत या 88 रुपये की गिरावट के साथ 48,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करते दिखाई दिए।
नई दिल्ली । कोरोना वायरस की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में आए दिन उछाल और गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को सोने के वायदा दामों में 0.18 प्रतिशत या 88 रुपये की गिरावट के साथ 48,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करते दिखाई दिए। इसके साथ ही 5 अक्टूबर 2020 के सोने के वायदा दाम सोमवार सुबह 0.24 प्रतिशत या 117 रुपये की गिरावट के साथ 48,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें... रामजन्मभूमि स्थल को खोदने की याचिका SC में खारिज, याचिकाकर्ताओं पर लगा जुर्माना
सोने का वायदा दाम
बता दें, इससे पहले 4 दिसंबर 2020 के सोने का वायदा दाम सोमवार सुबह 0.14 प्रतिशत या 68 रुपये की गिरावट के साथ 49,094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
ये भी पढ़ें... तबाही का अलर्ट: भयानक मौसम ले डूबा कई घर, मौतों से मचा खौफ,7 लापता
घरेलू वायदा दाम
इसके साथ ही सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा दामों में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई। बात करें कि एमसीएक्स पर सोमवार सुबह चार सितंबर 2020 की चांदी के वायदा दाम 0.15 प्रतिशत या 81 रुपये की गिरावट के साथ 52,818 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोमवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों ही दामों में गिरावट देखी गई है।
ये भी पढ़ें...वाह भारत! कोविड वैक्सीन के लिए इतनी उत्सुकता, ह्यूमन ट्रायल के लिए लगी भीड़
ऐसे में अभी निवेशकों का सोने में विश्वास बरकरार है। सोना निवेशकों के रुझान की वजह से दुनिया की सबसे बड़ा सोने पर आधारित ईटीएफ एसपीडीआर सोने ट्रस्ट की होल्डिंग 0.2 प्रतिशत बढ़ कर 1,206.89 टन तक पहुंच गई। अब निवेशकों की नजर चीन के जीडीपी आंकड़ों, रिटेल सेल्स, औद्योगिक उत्पादन और एक्सपोर्ट के आंकड़ों पर लगी है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।