GOLD में भारी गिरावट: चार साल का टूटा रिकॉर्ड, क्या बरकार रहेगा इसका भाव
बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन आने की खबर से सोने में 5.7 फीसदी की गिरावट हुई है। इसलिए सोने जैसे तमाम सुरक्षित निवेश की तरफ रुचियों में कमी पाई गई है। वहीं इसके भाव में करीब 1800 डॉलर की गिरावट होने के बाद इसमें और भी बिचौलियें देखने को मिल रहे हैं।
नई दिल्ली: कारोबारी सत्र के पहले हफ्ते में सोने में सबसे बड़ी गिरावट हुई है। सोने में हुई इस गिरावट ने बीते चार साल का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पूरे देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीन बनाने की होड़ लगी हुई है । ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि देश को जल्द ही वैक्सीन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण भारत की आर्थिक रिकवरी की रफ्तार तेज हो गई है। इसलिए इन्वेस्टर्स अब पारंपरिक रूप से जोखिम वाले कई सम्पतियों में निवेश आगे कदम बढ़ा रहे हैं। बता दें कि 30 नवंबर को सोने का भाव करीब 1 फीसदी लुढ़क गया और सोने का दाम 1,771.22 डॉलर प्रति औंस पर आ गिरा। इस महीने का अब तक 5.7 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
वैक्सीन की खबर से सोने में हुई गिरावट
बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन आने की खबर से सोने में 5.7 फीसदी की गिरावट हुई है। इसलिए सोने जैसे तमाम सुरक्षित निवेश की तरफ रुचियों में कमी पाई गई है। वहीं इसके भाव में करीब 1800 डॉलर की गिरावट होने के बाद इसमें और भी बिचौलियें देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें... पीएनबी खाताधारक सावधानः एक दिसंबर से एटीएम जाएं तो रखें मोबाइल
अमेरिका पर टिकी निवेशकों की नजर
ताजा आंकड़ों के अनुसार, चीन की आउटपुट फैक्ट्री इस माह में बीते तीन साल में सबसे ज्यादा रहा है। वहीं अब निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिज़र्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अमेरिकी सिनेट में टेस्टिमनी पर टिकी हुई है।
शायद ही बढ़े सोने के दाम
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में सोने में बढ़ोतरी की कम उम्मीद दिख रही है। वहीं कुछ दिनों में और भी गिरावट देखने को मिलेगा। उनका कहना है कि बीते कुछ समय में सोने की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली है। जिस वजह से यह गिरावट कुछ समय के लिए बना रहेगा।
यह भी पढ़ें... Reliance Jio समेत इन कंपनियों ने लाया सबसे सस्ता प्लान, जल्द करें रिचार्ज
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।