GOLD-SILVER RATE: बाजार में दिखी गिरावट, भाव में आई मामूली सी तेजी
चांदी की कीमत को लेकर वायदा बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि चांदी की कीमत एक रूपये की बढ़त के साथ 63,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है।;
नई दिल्ली : सोने के वायदा बाजार में गुरुवार को थोड़ी से गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी 2021 में सोने का भाव 18 रुपये यानी 0.04 फीसद की गिरावट के साथ देखने को मिलेगा। इस सोने के भाव की कीमत 49,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। आपको बता दें कि फरवरी के पहले सत्र में सोने की कीमत 49,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
अप्रैल 2021 में सोने की कीमत
सोने के वायदा बाजार में अप्रैल माह में सोने की गिरावट देखने को मिली थी। आपको बता दें कि इसके साथ 50 रुपये यानी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 49,293 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल के सत्र में सोने के भाव की कीमत में 49343 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
चांदी की कीमत को लेकर वायदा बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि चांदी की कीमत एक रूपये की बढ़त के साथ 63,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले के सत्र में मार्च महीने में चांदी की कीमत में 48 रुपये यानी 0.07 फीसद की तेजी के साथ 64,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
यह भी पढ़ें : IRCTC की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, आप भी कमा सकते हैं पैसे!
वैश्विक बाजार में सोने का भाव
ब्लूमबर्ग के मुताबिक फरवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट के सोने का दाम 0.32 फीसद की तेजी के साथ 1,844.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि इस बाजार में सोने का भाव 0.93 डॉलर यानी 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 1,838.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। इस बाजार में चांदी की कीमत का भाव 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। इसके साथ वर्तमान बाजार में चांदी की कीमत 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 23.93 डॉलर पर नजर आयी।
यह भी पढ़ें :सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा: इस नियम में हुआ बदलाव, अब होगा बंपर फायदा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।