Gold Price Today: सोना हुआ बहुत सस्ता, चांदी के दाम में भी गिरावट, चेक करें रेट
सोने एवं चांदी की हाजिर कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 24 मार्च 2021 को सोने के भाव में 149 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई।;
नई दिल्ली: भारतीय बाजारों में आज सोने के दाम फिर गिर गए। सोने एवं चांदी की हाजिर कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 24 मार्च 2021 को सोने के भाव में 149 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कई दिन से जारी उठापटक के बीच गोल्ड 44,000 रुपये के आसपास ही चल रहा है।
ये भी पढ़ें: MP में अस्पताल की लापरवाही: होमगार्ड जवान की मौत, 48 घंटे टॉयलेट में पड़ा रहा शव
वहीं चांदी की बात करें तो चांदी के दाम में लगातार बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 65,473 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज गोल्ड की कीमतों में मामूली उछाल दर्ज किया गया, जबकि चांदी के भाव जस के तस रहे।
क्या है सोने की नई कीमत?
दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 मार्च यानी आज सोने की कीमत में 149 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट आई। 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज मामूली तौर पर बढ़कर 1,729 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें:ब्लड क्लॉट: हल्के में न लें इन पांच लक्षणों को, नहीं तो हो सकता है बड़ा खतरा
चांदी की नई कीमत
चांदी की कीमतों में आज 866 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम घटकर 64,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 25.12 डॉलर प्रति औंस पर बरकरार रही।