महंगा हुआ सोना: दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज, जानिए आज के रेट
तेजी आने के बाद सोने का दाम 39,075 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है, जबकि चांदी की कीमत भी 46,490 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, गुरुवार को 46,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव के साथ चांदी बंद हुई थी।;
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 210 रुपये की तेजी आई है। इसी के साथ ही चांदी की कीमतों में भी 110 रुपये की तेजी दर्ज की गयी है। दरअसल सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी इसलिए दर्ज की गयी क्योंकि ग्लोबल मार्केट में रुपया कमजोर हो गया है।
यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड: यहां पानी की भी जाति, दलितों से भेदभाव बड़ी समस्या
वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, 'कमजोर रुपये और मजबूत अंतरराष्ट्रीय कीमतों के चलते दिल्ली में 24 कैरट के सोने के दाम में 210 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में 0.25 फीसद की कटौती के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दस पैसे कमजोर हो गया।'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का दोहरा चरित्र! गैर-मुस्लिमों संग संसद कर रहा गलत काम
तेजी आने के बाद सोना दाम 39,075 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है, जबकि चांदी की कीमत भी 46,490 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, गुरुवार को 46,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव के साथ चांदी बंद हुई थी। सोने की बात करें तो यह 38,865 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ बंद हुआ था।