Gold-Silver के नए रेट जारी: तेजी से बढ़े दाम, जानें क्या है आज की कीमत
वैश्विक बाजार में तेजी असर आज घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम में उछाल देखा गया है।
नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों (Gold And Silver Price Today) में बीते कुछ दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं आज हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम में उछाल देखा गया है। वैश्विक बाजार में तेजी असर आज घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है, जब सोने के दाम में लगातार बड़ी तेजी देखी गई है।
सोने का भाव करीब 28 फीसदी तक बढ़ा
बता दें कि 2020 में सोने का भाव करीब 28 फीसदी तक चढ़ा है। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) की वजह से निवेशकों ने सोने से सुरक्षित निवेश विकल्प में अधिक रूचि दिखाई है। दिल्ली सर्राफा बाजारों में सोमवार को सोने की कीमतों में 185 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी में 1,322 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल हुआ है।
यह भी पढ़ें: बढ़े ATM चार्जेस: ट्रांजेक्शन से पहले चेक करें बैलेंस, पढ़ लें ये पूरी डीटेल
सोने की क्या है नई कीमत?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 185 रुपये की बढ़ोत्तरी होने के बाद गोल्ड के नए रेट अब 49 हजार 757 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49 हजार 572 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। बता दें कि आज वैश्विक बाजारों (International Market) में भी गोल्ड की कीमत में उछाल देखी गई है।
यह भी पढ़ें: करदाताओं के पास सिर्फ चार दिन! जल्दी फाइल करें ITR, ये है सबसे आसान तरीका
चांदी के दाम में हुआ बदलाव
अगर चांदी की बात की जाए तो सोमवार को सिल्वर के दाम में भी तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 28 दिसंबर 2020 को चांदी की कीमतों में एक हजार 249 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। जिसके बाद सिल्वर के नए रेट 68 हजार 156 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में चांदी की कीमत भी बढ़ी है।
एचडीएफसी सिक्योरिटी (HDFC Securities) के सीनियर एनलिस्ट तपन पटेल का कहना है कि डॉलर में कमजोरी के बीच गोल्ड की कीमत में तेजी आई है। वहीं कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने और लॉकडाउन ने भी सोने के भाव बढ़ाने में सहायता की है।
यह भी पढ़ें: सस्ता सोना खरीदने का मौका: बेच रही मोदी सरकार, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।