सस्ता हुआ Gold-Silver: जानिए क्या चल रहा दाम, खरीदने का है अच्छा मौका
मजबूत अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 टीकाकरण अभियान से घरेलू बजार में पीली धातु सस्ती हुई। कमजोर वैश्विक दरों से भारत में भी सोना सस्ता हुआ। जानते हैं पूरे सप्ताह सोना कितना सस्ता हुआ।;
नई दिल्ली: इस साल सोने में लगातार गिरावट आ रही है सोना इस साल में अपने रिकॉर्ड लगभग आठ फीसदी नीचे आ चुका है।पिछले साल अगस्त, 2020 में सोना 56,200 रिकॉर्ड स्तर पर था, लेकिन अब इसमें लगभग 10,000 की कमी आ चुकी है। इस साल सोना 4,000 रुपए सस्ता हो चुका है। बीते गुरुवार को सोना 320 रुपए की हानि के साथ 45,867 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, और शुक्रवार को 239 रुपये की गिरावट के साथ 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
सोने की कीमत में गिरावट
इस तरह लगातार सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 15 फरवरी से लेकर 19 फरवरी 2021 तक देश में सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की गई। इससे सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना 8 माह के निचले स्तर पर पहुंच गया। जानकारों के अनुसार, मजबूत अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 टीकाकरण अभियान से घरेलू बजार में पीली धातु सस्ती हुई। कमजोर वैश्विक दरों से भारत में भी सोना सस्ता हुआ। जानते हैं पूरे सप्ताह सोना कितना सस्ता हुआ।
2020 में बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन से सोने को फायदा
कोरोना के आर्थिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए साल 2020 में बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन से सोने को फायदा हुआ है। 2020 में यह 25 फीसदी बढ़ा है। महंगाई और मुद्रा में गिरावट के खिलाफ सोने को बचाव के रूप में देखा जाता है। चांदी की बात करें, तो इस दौरान इसमें 50 फीसदी की तेजी आई थी।
यह पढ़ें...माँ-बेटी की दर्दनाक मौत: लाशें देख कांप उठा हर कोई, पीलीभीत बस्ती मार्ग की घटना
19 रुपये की मामूली गिरावट
सर्राफा बाजार में 15 फरवरी 2021 यानी सोमवार को सोना 19 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,826 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया और चांदी 646 रुपये के लाभ के साथ 69,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,819 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 27.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
नौ रुपये की मामूली गिरावट
मंगलवार 16 फरवरी को सोना नौ रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी 95 रुपये के लाभ के साथ 69,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,821 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.60 डॉलर प्रति औंस पर रही।
सोना 717 रुपये की गिरावट
बुधवार 17 फरवरी को सोना 717 रुपये की गिरावट के साथ 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी की बात करें, तो यह 1274 रुपये की गिरावट के साथ 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,786 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.10 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 45,867 पर
गुरुवार को सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 45,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इस दौरान चांदी 28 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,283 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,780 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
यह पढ़ें...चौंकायेंगे बंगाल के नतीजे, भाजपा बढ़ी लेकिन टीएमसी का जनाधार बरकरार
शुक्रवार 19 फरवरी को सोना 239 रुपये की गिरावट के साथ 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। कल चांदी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,774 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
डॉलर में उतार-चढ़ाव
अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव, बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और इससे संबंधित प्रतिबंध, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिश्रित आर्थिक डाटा और अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों से सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आता है। विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमत पर सबसे बड़ा कारक वैक्सीन के मोर्चे पर प्रगति है।