Highest FD Interest Rate: कम सैलरी वाले होंगे मालामाल, यहां FD पर मिलेगा तगड़ा ब्याज
Highest FD Interest Rate: महंगाई को रोकने के लिए आरबीआई जब से रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, तब से बैंकों की ओर से एफडी में अच्छा ब्याज मिल रहा है। कई बैंकों में एडी ब्याज दरें 9 फीसदी पर पहुंच गई हैं, जबकि अधिकांश सरकारी बैंक एफडी पर 7 फीसदी से ऊपर का ब्याज ऑफर कर रही हैं।;
Highest FD Interest Rate: अगर आपकी सैलरी कम है और घर चलाने व अन्य खर्चों की चिंता सता रही है कि इसको कैसे चलाएं तो इसको इस पर कुछ मंथन करना होगा। मंथन यह करना होगा कि आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा कहीं पर निवेश करें,ताकि इससे आपकी कुछ और आय में इजाफा हो सके है। इस आय को आप फिर कहीं निवेश करें ऐसा करते करते आपके पास एक अच्छी इनकम बन जाएगी और आपकी आर्थिक गाड़ी सटीक से चलने लगेगी। अब सवाल यह उठता है कि बाजार में तो निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इसमें से सबसे अच्छा निवेश कौन होगा, यहां जोखिम की संभावना कम हो और लाभ अधिक मिले। तो इस वक्त बाजार में सबसे अच्छा निवेश विकल्प सावधि जमा (एफडी) है।
इन एफडी पर करें निवेश
महंगाई को रोकने के लिए आरबीआई जब से रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, तब से बैंकों की ओर से एफडी में अच्छा ब्याज मिल रहा है। कई बैंकों में एडी ब्याज दरें 9 फीसदी पर पहुंच गई हैं, जबकि अधिकांश सरकारी बैंक एफडी पर 7 फीसदी से ऊपर का ब्याज ऑफर कर रही हैं। तो आईये आपको बता दें कि किस बैंकों पर कितना ब्याज ग्राहकों को ऑफर रहा है।
SBI
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैं एसबीआई ग्राहकों को एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.10 फीसदी का मिल रहा है। एक साल वाली एफडी 6.80 फीसदी, 3 साल पर 6.50 फीसदी और 5 साल वाली एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।
Also Read
डीसीबी बैंक
डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए सावधि जमा ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक अब 36 महीने के कार्यकाल पर उच्चतम ब्याज दर व नियमित ग्राहकों के लिए 8% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.50% के साथ एफडी प्रदान कर रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक आम लोगों को 2.75% से 7.20% ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से 7.70% तक एफडी ब्याज दे रहा है। बैंक ने 180-दिन की शर्तों पर 50 आधार अंकों की दर से 6.50% से 7% और 10 आधार अंकों की 365-दिन की शर्तों पर 7% से 7.10% तक की बढ़ोतरी की है।
पंजाब नेशनल बैंक
444 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक नियमित नागरिकों के लिए ब्याज दर 45 बीपीएस बढ़ाकर 6.80% से 7.25% कर दी है। हालांकि 666 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी को 7.25% से घटाकर 7.05% कर दिया गया है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.30% से 45 बीपीएस बढ़ाकर 7.75% कर दी है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एफडी पर नियमित नागरिकों के लिए 399 दिनों के कार्यकाल पर उच्चतम ब्याज दरों 7% की पेशकश करता है। वरिष्ठ नागरिक जमा ऊपर प्रदर्शित सामान्य दरों से 0.50% अधिक अर्जित करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दर 399 दिनों के कार्यकाल पर 7.50 प्रतिशत है।
उत्कर्ष लघु वित्त बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 4% से 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.60% से 8.85% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 1000 दिनों से 1500 दिनों वाली एफडी पर 8.25% की उच्चतम ब्याज दर।
सूर्योदय लघु वित्त बैंक (एसएसएफबी)
SSFB एफडी ब्याज दरों में संशोधन के बाद आम जनता को 4.00 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत की दर से, वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत की दर से और अति वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 प्रतिशत से 9.60 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता अवधि पर मिल रही है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब यह वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों के लिए एफडी पर सालाना 9.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि आम लोगों को 9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 मई, 2023 से सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है।