अब सस्ते में मिलेगा घर: बैंकों ने दी बड़ी खुशखबरी, होम लोन पर घटाई ब्याज दर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से नीतिगत दरें काफी निचले स्तर पर ला दी गई हैं। जिसके बाद बैंकों के लिए भी इंटरेस्ट रेट में कटौती करना आसान हो चुका है।;

Update:2021-03-05 14:26 IST
अब सस्ते में मिलेगा घर: बैंकों ने दी बड़ी खुशखबरी, होम लोन पर घटाई ब्याज दर

नई दिल्ली: अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहक हैं तो फिर ये आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। दरअसल, ICICI बैंक ने अपने होम लोन रेट में कटौती की है। जिसके बाद यह रेट 10 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), कोटक जैसे कई बैंकों ने अपने होम लोन पर ब्याज दर में कटौती की है।

कितना हुआ होम लोन पर ब्याज दर

अब ICICI बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर को घटा दिया है। आज यानी शुक्रवार को ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी तक कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह रेट बैंक का पिछले दस साल का सबसे सस्ता होम लोन रेट है। ये ब्याज दर आज यानी 5 मार्च से ही लागू हो गया है।

यह भी पढ़ें: अब न करें देरी: सोना-चांदी खरीदने का आया अच्छा मौका, जल्दी उठाएं लाभ



बैंक का कहना है कि 75 लाख रुपये तक के होम लोन वाले ग्राहकों को इस सस्ते ब्याज दर का लाभ मिलेगा। वहीं, अगर आपने 75 लाख रुपये से ऊपर का होम लोन लिया है या लेने वाले हैं तो बैंक ने इसके लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी तक निर्धारित की है। हालांकि ये दर 31 मार्च तक के लिए ही है।

इसलिए बैंक कर रहे दरों में कटौती

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से नीतिगत दरें काफी निचले स्तर पर ला दी गई हैं। जिसके बाद बैंकों के लिए भी इंटरेस्ट रेट में कटौती करना आसान हो चुका है। RBI ने फिलहाल रेपो दर 4 फीसदी तय की है। आपको बता दें कि यह वह दर होती है, जिस पर बैंकों को सेंट्रल बैंक से लोन मिलता है।

यह भी पढ़ें: PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी: EPFO ने लिया बड़ा फैसला, जान झूम उठेंगे आप

(फोटो- सोशल मीडिया)

SBI ने भी घटाए ब्याज दर

वहीं, ICICI बैंक से पहले SBI की ओर से भी होम लोन पर ब्याज दर में कटौती की गई थी। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर 6.70 तक कर दिया है। हालांकि बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह रियायती दर 31 मार्च, 2021 तक लागू रहेगी। इसके अलावा बैंक ने 100 फीसदी प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान भी किया है। जो कि 31 मार्च तक ही लागू है। यानी मार्च तक लोन लेने पर आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।

इन बैंकों में भी मिलेगा सस्ता लोन

इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर 6.65 फीसदी तय की है। बात करें HDFC बैंक की तो बैंक ने होम लोन के लिए ब्याज दर में हाल में कटौती का ऐलान किया था। एचडीएफसी के अधिकारियों ने कहा कि अच्छी लोन हिस्ट्री रखने वाले सर्वश्रेष्ठ ग्राहकों कोहोम लोन पर 6.75 फीसदी ब्याज देना होगा।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर दादागिरी: ये चला रहे वसूली का खेल, जानें कौन-कौन से देश शामिल

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News