RBI की बड़ी चिंता: कोरोना संकट का ऐसा असर, इतना बढ़ सकता है एनपीए

भारतीय रिजर्व बैंक ने चेताया है कि बैड लोन यानी एनपीए (NPA) कोरोना वायरस महामारी की वजह से 20 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है। आरबीआई के अनुसार बैड लोन मार्च 2020 में 8.5 फीसदी से मार्च 2021 तक 12.5 फीसदी तक पहुंच सकता है।;

Update:2020-07-25 10:07 IST

मुंबई कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है अब भारतीय रिजर्व बैंक ने चेताया है कि बैड लोन यानी एनपीए (NPA) 20 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है। आरबीआई के अनुसार मार्च 2020 में 8.5 फीसदी से मार्च 2021 तक 12.5 फीसदी तक एनपीए पहुंच सकता है। ये कहा है कि अगर हालात ज्यादा खराब हुए तो इसके 14.7 फीसदी तक पहुंचने की आशंका है। आरबीआई (RBI) ने अपनी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में ये आशंका बताई है।

यह पढ़ें...लॉकडाउन में एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया का तगड़ा झटका, जियो को हुआ फायदा

 

नुकसान में बदलने की आशंका

आरबीआई ने कहा कि दुनिया भर में सरकारें और रेगुलेटर्स लोन को रीस्ट्रक्चर करने की कॉस्ट को कम कर रहे हैं, ताकि कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों को कुछ राहत मिल सके। ऐसा करने से बढ़े हुए जोखिम के बदले और अधिक कैपिटल लगाने से मुक्ति मिल सकेगी। इस महामारी की वजह से बैंकों द्वारा की गई सारी कमाई एक बार फिर से नुकसान में बदलने की आशंका है। लोन रीस्ट्रक्चर करने की ओर भी इशारा किया।

 

दूसरे नंबर पर रहे आम लोग

आरबीआई के अनुसार एनपीए मार्च 2018 में तेजी से गिरकर करीब 11.5 फीसदी रह गया था। ये बैड लोन 2019 में 9.3 फीसदी था, जो मार्च 2020 में 8.5 फीसदी रहा। केंद्रीय बैंक के अनुमान उन टेस्ट पर आधारित हैं, जो बैंक की ओर से किए जाते हैं। एनालिसिस के अनुसार 50 फीसदी कर्जदाताओं ने अप्रैल में मोराटोरियम की सुविधा का लाभ उठाया। इसमें सबसे अधिक एमएसएमई ने मोराटोरियम की सुविधा ली, जो आंकड़ा 65 फीसदी है। दूसरे नंबर पर रहे आम लोग, जिसमें से 55 फीसदी लोगों ने मोराटोरियम लिया। वहीं कॉरपोरेट सेक्टर की 42 फीसदी कंपनियों ने मोराटोरियम का फायदा उठाया।

यह पढ़ें...UP में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, लूटता था सोना-चांदी

 

बैंकों की लोन की स्थिति अगर और खराब होती है तो इससे कैपिटल प्रभावित होगा और बैंकों के लिए जरूरत के समय कंपनियों को ऋण देना मुश्किल हो जाएगा। लोग के भुगतान में मोहलत से कंपनियों को कुछ राहत मिली है लेकिन अगस्त में इस मोहलत के खत्म होने के बाद कई बैंकों के लोन एनपीए में बदल सकते हैं। आ इसकी वजह यही है कि उन्हें आने वाले दिनों में अपने लोन के एनपीए में बदलने का खटका है। बता दे कि अभी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। और अभी तक इसकी वैक्सीन नही आई है। लोगों को बचाव के लिए अहतियात बरतने को कहा है।

 

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News