कैंसिल हुईं ये ट्रेनें: यात्रियों को लगा तगड़ा झटका, किसान आंदोलन का हुआ असर

किसानों के आंदोलन के चलते पंजाब में रेल सेवा और मालगाड़ियों के संचालन में एक बार फिर से बाधा आ गई है। रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कुछ के रूट बदल दिए हैं।

Update:2020-11-27 15:19 IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ शुक्रवार को भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच कृषि कानून के खिलाफ पंजाब से चले किसानों को दिल्ली आने की इजाजत मिल गई है। ऐस में अब किसान सिंधु बॉर्डर से दिल्ली आ सकेंगे। लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते पंजाब में रेल सेवा और मालगाड़ियों के संचालन में एक बार फिर से बाधा आ गई है। यहां पर एक बार फिर से ट्रेन सर्विस प्रभावित हो गई है।

किसान आंदोलन के चलते ट्रेंने हुईं कैंसिल

पंजाब किसान आंदोलन (Farmers Agitation) की वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railways) को कई फेस्टिव स्पेशल, यात्री स्पेशल और पार्सल एक्सप्रेस मालगाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल करना पड़ा है या फिर उनके रूट में बदलाव कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कृषि बिल कानून (Farm Bill Act 2020) के खिलाफ अभी भी किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इन कानूनों के खिलाफ हरियाणा-पंजाब के किसान दिल्ली में एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके लिए उन्हें इजाजत दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप ने किया अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन का अधिग्रहण, जानिए कितने में हुई डील

(फोटो- सोशल मीडिया)

इन ट्रेनों को किया गया रद्द, इनके रूट बदले

जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने इस प्रदर्शन के चलते कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जबकि कई गाड़ियों के रूट में बदलाव (Route Divert) किया गया है। रेलवे ने 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस को अमृतसर से चंडीगढ़ के बीच 27 नवंबर के लिए रद्द कर दिया है। जबकि स्पेशल पार्सल एक्सप्रेस (अमृतसर-जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) का रूट बदल दिया गया है। यह ट्रेन आज के लिए परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-व्यास से होकर चलेगी।

(फोटो- सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल फिर मंहगा: आज हुई इतनी बढ़ोत्तरी, ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

किसानों को सिंधु बॉर्डर पार करने की मिली अनुमति

बता दें कि सिंधु बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जारी भिड़ंत के बीच बड़ी खबर सामने आई। यहां पर अब किसानों को सिंधु बॉर्डर पार करने की अनुमति मिल गई है, मतलब की किसान दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस की एक टीम किसानों के साथ ही रहेगी और उनपर नजर बनाए रखेगी।

यह भी पढ़ें: आ गई दमदार कार: Honda City की हैचबैक, यहां जानें कीमत के साथ फीचर्स

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News