HOLI SPECIAL: त्योहार पर सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे की ओर से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा आनंद विहार से वाराणसी, जोगबनी, लखनऊ, पटना, कामाख्या समेत कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

Update:2021-03-19 13:00 IST
HOLI SPECIAL: त्योहार पर सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली: अगर आप होली (Holi 2021) में अपने घर वापसी या कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अच्छी है। दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने यात्रियों को होली पर सुविधा देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का ऐलान किया है।

रेलवे की ओर से आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा आनंद विहार से वाराणसी, जोगबनी, लखनऊ, पटना, कामाख्या समेत कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। साथ ही नई दिल्ली, गोरखपुर, वैष्णो देवी और निजामुद्दीन स्टेशन से भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। तो चलिए जानते हैं कि होली पर रेलवे किन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है।

ट्रेन संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार

यह ट्रेन मार्च से आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के लिए हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6:15 बजे रवाना होगी, जो कि अगले दिन सुबह आठ बजकर 5 मिनट पर अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचेगी। वहीं, 21 मार्च से वापसी दिशा में 04031 वाराणसी से आनंद विहार के लिए हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी। दोनों दिशाओं में रास्ते में ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ और भदोही स्टेशनों पर ठहरेगी।

यह भी पढ़ें: क्रूड ऑयलः दाम बढ़ने पर महंगा हुआ पेट्रोल, घटने पर बेअसर कैसे

(फोटो- सोशल मीडिया)

04036 आनंद विहार-जोगबनी

इसके अलावा 19 मार्च से ये ट्रेन आनंद विहार से जोगबनी के लिए रवाना होगी। ये दैनिक स्पेशल ट्रेन है जो आज से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। वहीं, दोनों दिशाओं में रास्ते में यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, दिलदार नगर, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूणिया, अररिया कोर्ट और फारबिसंगज स्टेशनों पर ठहरेगी।

लखनऊ के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन

रेलवे इस होली पर लखनऊ के लिए भी दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। पहली ट्रेन संख्या 04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी सुपर फास्ट है, जिसका संचालन 24 मार्च से होगा। ये ट्रेन आनंद विहार से 8:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह चार बजकर 20 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन (04421 लखनऊ-आनंद विहार) 23 मार्च से रात 9.20 पर चलेगी और सुबह आनंद विहार पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: ऐसे बनें करोड़पतिः बस करनी होगी ये मामूली सी बचत, बदल जाएगी जिंदगी

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य पर पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04423 लखनऊ-निजामुद्दीन भी लखनऊ के लिए चलेगी। 25 मार्च व एक अप्रैल को रात 9:20 पर लखनऊ से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:45 बजे यह ट्रेन निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04424 निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए 22 व 29 मार्च को रात 8.10 पर रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

(फोटो- ट्विटर)

इन स्पेशल ट्रेनों का भी होगा संचालन

04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली

ट्रेन संख्या 04046/04045 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार

04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार

ट्रेन नंबर 04050/04049 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल

04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस

04426/04425 पुणे- निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार धड़ामः लाल निशान पर हुआ बंद, जानें क्या रहा हाल

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News