खाताधारकों की बल्ले बल्ले: सबसे ज्यादा ब्याज यहां, डिपॉजिट पर होंगे मालामाल

प्राइवेट सेक्टर के कई बैंक डिपॉज़िट पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं। इंडसंड बैंक अपने ग्राहकों को नियमित डिपॉजिट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।

Update: 2020-12-09 10:13 GMT

नई दिल्ली. देश में कई बैंकों ने इस साल एफडी रेट्स कम कर दिए। लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं जिन्होंने ग्राहकों को अच्छा ब्याज दिया। इसी कड़ी में इंडसंड बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए बेहतर ब्याज दर का विकल्प रखा है। इंडसंड बैंक ग्राहकों को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म एफडी की सुविधा देने के साथ ही ज्यादा ब्याज दर भी दे रहा है।

इस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज दर

कोरोना संकट के बीच भी प्राइवेट सेक्टर के कई बैंक डिपॉज़िट पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं। इंडसंड बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं, जो अपने ग्राहकों को नियमित डिपॉजिट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं लॉन्ग और शॉर्ट अलग अलग अवधि की एफडी के लिए अलग अलग ब्याज दर दे रहा है।

दिनों के मुताबिक मिल रहा इतना ब्याज:

7-30 दिन की FD पर बैंक ग्राहक को 3.25 फीसदी ब्याज दे रहा है।

30-45 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।

46-60 दिन की एफडी मैच्योर होने पर 4.10 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

61-90 दिन की एफडी पर बैंक 4.30 फीसदी ब्याज दे रहा है।

91 दिन से 120 की एफडी पर ग्राहकों को 4.50 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

121-180 दिन की FD मेक्योर होने पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा।

181 दिन से 210 दिन के लिए मेच्योर होने पर 5.40 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

211-269 दिन के लिए FD की तो बैंक आपको 5.60 फीसदी ब्याज दे रहा है।

270 दिन से 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी में 6.15 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

ये भी पढ़ेंः बड़ा बैंक हुआ बंद: RBI ने रद्द किया लाइसेंस, अब ग्राहकों के जमा पैसों का क्या होगा

वहीं 3 साल से 5 साल तक की डिपॉज़िट में 6.75 फीसदी की दर से बैंक ब्याज दे रहा है।

सबसे ज्यादा ब्याज इस समय इंडसंड बैंक 1 साल से 3 साल तक की एफडी में दे रहा है। इसमें एफडी मेक्योर होने पर 7 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।

SBI में मिल रहा इतना ब्याज:

अगर भारतीय स्टेट बैंक की वर्तमान ब्याज दर की बात करें तो बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी करता है, इसमें फ़िलहाल 2.9 फीसदी से लेकर 5.40 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटिजन को 0.50 फीसदी ज्यादा मिलता है। इसी साल 10 सितंबर को एसबीआई की एफडी रेट को रिवाइज किया गया है। एक साल से 2 साल से कम तक की एफडी वाले डिपॉजिट में ब्याज 4.90 फीसदी मिल रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News