Lucknow Gold Silver Price Today: सोना हुआ घड़ाम तो चांदी ने दिखाई तेजी, जानें आपके शहर में किस भाव पर हैं कीमती आभूषण

Lucknow Gold Silver Price Today 10 july 2023: सर्राफा ग्राहक जब भी बाजार में सोना खरीदने जाएं तो उसकी गुणवत्ता यानी क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान दें। हॉलमार्क लगा हुआ ही सोना बाजार से खरीदें।

Update:2023-07-11 04:00 IST
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Lucknow Gold Silver Price Today 10 july 2023: अगर यूपी में रह रहे हैं और सर्राफा बाजार से कीमती आभूषण यानी सोना व चांदी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो सबसे पहले इसके भाव पता कर लें, क्योंकि बीते कई दिनों प्रदेश में इसके भाव उतार चढ़ाव चल रहा है। लखनऊ सर्राफा बाजार में 10 जुलाई को सोना चांदी के नए रेट्स जारी हो गए हैं। मंगवलार को शहर के सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। एक ओर जहां सोना 100 रुपये लुढ़का है तो वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में 100 रुपये की हल्की तेजी आई है। ऐसी ही स्थिति यूपी के अन्य जिलों में भी देखने को मिल रही है।

सोना हुआ सस्ता

लखनऊ बुलियन मार्केट में मंगवलार को 24 कैरेट सोने के साथ 22 कैरेट सोने के भाव में गिरावट आई है। यह गिरावट दोनों में 100-100 रुपये की आई है। 24 कैरेट सोना 100 रुपये सस्ता होकर 59,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इसके अलावा 22 कैरेट सोना 100 रुपए कम होकर 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। इससे पहले सोमवार को 24 कैरेट सोना 59,660 रुपये और 22 कैरेट सोना 54,700 रुपये 10 ग्राम पर है।

चांदी 100 रुपये उछली

लखनऊ सर्राफा बाजार में जहां सोना सस्ता हुआ है वहीं चांदी महंगी हुई है। मंगलवार को शहर में चांदी 100 रुपये चढ़कर 73,400 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इससे पहले सोमवार को 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 73,300 रुपये प्रति किलो पर था।

अन्य जिलों में 24 कैरेट व 22 कैरेट सोने के भाव

कानपुर

54,600 (22 कैरट)

59,560 (24 कैरट)

आगरा

54,600 (22 कैरट)

59,560 (24 कैरट)

नोएडा

54,600(22 कैरट)

59,560 (24 कैरट)

गाजियाबाद

54,600 (22 कैरट)

59,560 (24 कैरट)

वाराणसी

54,600 (22 कैरट)

59,560 (24 कैरट)

मथुरा

54,600 (22 कैरट)

59,560 (24 कैरट)

ऐसे जानें घर बैठे सोने का लेटेस्ट रेट्स

सर्राफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव की जानकारी मिलती है। यह भाव GST, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। इसके सही भाव की जानकारी के लिए अपने शहर के नजदीकी सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। वहीं, लोग सोने के भाव की जानकारी घर बैठे भी पता कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को अपने फोन से एक नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। अगर अगर 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के रेट को पता करना है तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।

हॉलमार्क का रखें ध्यान

सर्राफा ग्राहक जब भी बाजार में सोना खरीदने जाएं तो उसकी गुणवत्ता यानी क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान दें। सोने में हॉलमार्क लगा ही खरीदें, क्योंकि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) सोने का हॉलमार्क तय करती है। यह आपके सोने की शुद्धता की पहचान करता है।

Tags:    

Similar News