Lucknow Gold Silver Price Today: खुशखबरी! सोना व चांदी के घटे दाम, जानिए आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के भाव

Lucknow Gold Silver Price Today 23 May 2023: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को चांदी के दाम भी कम हुए हैं। शहर में 999 शुद्धता वाली चांदी 300 रुपये कम होकर 75 हजार रुपये पर आ गई है।

Update: 2023-05-23 05:00 GMT
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Lucknow Gold Silver Price Today 23 MAY 2023: यूपी सर्राफा बाजार में 23 मई, 2023 को सोना चांदी के ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को लखनऊ सहित सूबे के कई जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश में सोना मामूली 10 रुपये प्रति ग्राम सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 300 रुपये कम हुई है।

लखनऊ में कम हुए सोने के भाव (Gold Price in Lucknow)

सर्राफा बाजार के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट और 22 कैरेट दोनों सोने के भाव में हल्की गिरावट आई है। मंगलवार को 24 कैरेट सोना 10 रुपये कम होकर 61,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोना भी 10 रुपये टूटकर 56,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले रविवार को 24 कैरेट सोना 61,570 रुपये था,जबकि 22 कैरेट सोना 56,450 रुपये पर था।

लखनऊ में चांदी का भाव (Silver Price in Lucknow)

सर्राफा बाजार के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को चांदी के दाम भी कम हुए हैं। शहर में 999 शुद्धता वाली चांदी 300 रुपये कम होकर 75 हजार रुपये पर आ गई है। इससे पहले यह रविवार बाजार में 75,300 रुपये पर कारोबार कर रही थी।

अन्य जिलों में सोने के रेट्स

कानपुर

56,440 (22 कैरट)

61,560 (24 कैरट)

आगरा

56,440 (22 कैरट)

61,560 (24 कैरट)

नोएडा

56,440 (22 कैरट)

61,560 (24 कैरट)

गाजियाबाद

56,440 (22 कैरट)

61,560 (24 कैरट)

वाराणसी

56,440 (22 कैरट)

61,560 (24 कैरट)

मथुरा

56,440 (22 कैरट)

61,560 (24 कैरट)

हर रोज जारी होते हैं सोना चांदी के भाव

यूपी सहित भारत की सर्राफा बाजार में सोना चांदी के जो भाव जारी होते हैं, वह जीएसटी व अन्य मेकिंग चार्ज से पहले के होते हैं। इसके सही भाव के लिए ग्राहको को अपने नजदीकी सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। सोना लेते वक्त इसमें लगा हॉलमार्क जरुर देंखे। इससे सोने की शुद्धता और असलियत की पहचान होती है। ग्राहक चाहें तो सोने की शुद्धता को पता करने के लिए बीआईएस केयर एप की भी मदद ले सकते हैं।

मिस्ड कॉल से जानें सोने के भाव

इसके अलावा जनता सोने के भाव को फोन से भी पता कर सकती है। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने का भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद कुछ ही देर में भाव आपको मिल जाएंगे।

Tags:    

Similar News