Lucknow Gold Silver Price Today: सोना व चांदी की कीमतों में आया बदलाव, अब आपके शहर में यह हुआ 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Lucknow Gold Silver Price Today 6 August 2023: राजधानी लखनऊ में रविवार को 24 कैरेट सोना व 22 कैरेट सोना दोनों के भाव में बढ़ोतरी हुई है। 24 कैरेट सोना 210 रुपये चढ़कर 60,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर होगा है।

;

Update:2023-08-06 05:00 IST
Lucknow Gold Silver Price Today 21 May 2023Photo- Newstrack

Lucknow Gold Silver Price Today 06 August 2023: यदि आप सर्राफा बाजार से कीमती आभूषण सोना और चांदी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार इसके भाव जरूर पता कर लें। लखनऊ सहित राज्य के जिलों में बीते कुछ दिनों से सोना-चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। लखनऊ सर्राफा बाजार में 05 अगस्त को एक बार फिर कीमती आभूषण के भाव में तेजी देखने को मिली है। रविवार को सोना 200 से अधिक महंगा हुआ है तो वहीं चांदी 300 रुपये चढ़ी है। ऐसे में अगर आप सोना चांदी के खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपको अधिक दाम खर्च करने पड़ सकते हैं।

सोना 210 रुपये हुआ महंगा

राजधानी लखनऊ में रविवार को 24 कैरेट सोना व 22 कैरेट सोना दोनों के भाव में बढ़ोतरी हुई है। 24 कैरेट सोना 210 रुपये चढ़कर 60,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर होगा है। इससे पहले कल यह 60,100 रुपए पर था। वहीं, 22 कैरेट सोने में आज 200 की तेजी आई है और इसके बाद यह 55,300 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि इससे पहले कल यह 55,100 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

चांदी भी हुई महंगी

GoodReturns के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ में 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में 300 रुपये की तेजी आई है। इसके बाद चांदी 75,100 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गई है। बात अगर कल के कारोबार की करें तो इसमें गिरावट आई थी और यह 74,800 रुपये प्रति किलो पर थी।

अन्य जिलों सोना का भाव

कानपुर

  • 55,300 (22 कैरट)
  • 60,130 (24 कैरट)

आगरा

  • 55,300 (22 कैरट)
  • 60,130 (24 कैरट)

नोएडा

  • 55,300 (22 कैरट)
  • 60,130 (24 कैरट)

गाजियाबाद

  • 55,300 (22 कैरट)
  • 60,130 (24 कैरट)

वाराणसी

  • 55,300 (22 कैरट)
  • 60,130 (24 कैरट)

मथुरा

  • 55,300 (22 कैरट)
  • 60,130 (24 कैरट)

हर दिन जारी होते हैं सोना चांदी के नए भाव

सर्राफा बाजार में हर दिन सोना-चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव की जानकारी मिलती है। यह भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। ग्राहक को अगर कीमती आभूषण का सही भाव पता करना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा। वहीं, लोग सोने के भाव घर बैठे भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 11 कैरेट सोने के भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसको देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के नए रेट्स मिल जाएंगे।

Tags:    

Similar News