Lucknow Petrol Diesel Price Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानिए आपके जिले में क्या है रेट
Lucknow Petrol Diesel Price Today 30 May 2023: आज मंगलवार को यूपी के प्रमुख शहरों, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर में पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव किया गया है।;
Lucknow Petrol Diesel Price Today 30 May 2023: उत्तर प्रदेश में आज यानी मंगलवार (30 मई) को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे जारी होती है। आज मंगलवार को यूपी के प्रमुख शहरों, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर में पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव किया गया है। लगभग हर जिले में पेट्रोल-डीजल पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है। पेट्रोल पंप पर जाने से पहले पहले आप इस रिपोर्ट में आप अपने शहर में पंप पर मिलने वाले पेट्रोल डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
इन शहरों में क्या है रेट?
राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.62 पैसे प्रति लीटर और डीजल 89.81 पैसे प्रति लीटर है। कानपुर देहात में पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 97.64 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर है।
Also Read
जिला>>>>>पेट्रोल का दाम>>>डीजल का दाम (प्रतिलीटर रुपये)
इटावा (Etawah) >> 96.60>> 90.43
लखनऊ (Lucknow)>>96.62>>89.76
मैनपुरी (Mainpuri) >> 96.89>> 89.96
कन्नौज (Kannauj) >> 96.95>> 90.05
उन्नाव (Unnao) >> 96.56>> 89.75
सोनभद्र (Sonbhadra) >> 97.59>> 90.76
एटा (Etah) >> 97.10>> 89.67
अलीगढ़ (Aligarh) >>96.89>> 90.03
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) >> 97.59>> 90.75
अमेठी (Amethi) >>97.66>> 90.41
अमरोहा (Amroha) >>99.30>> 90.52
औरैया (Auraiya) >>97.08>> 90.36
आजमगढ़ (Azamgarh) >>97.40>> 90.73
बागपत (Baghpat) >>96.58>>89.76
बहराइच (Bahraich) >> 98.06>> 90.42
बलिया (Ballia) >>98.54>>90.87
बलरामपुर (Balrampur) >>97.07>> 90.37
बाराबंकी (Barabanki) >>96.75>>89.78
बस्ती (Basti) >>97.29>> 90.51
बदायूं (Budaun) >>96.66>> 89.91
बुलंदशहर (Bulandshahr) >>97.65>> 90.34
चंदौली (Chandauli) >>96.53>> 89.90
चित्रकूट (Chitrakoot) >>97.48>> 90.89
अयोध्या (Ayodhya) >>97.34>> 90.22
फार्रूखाबाद (Farrukhabad) >>97.06>> 90.39
फतेहपुर (Fatehpur) >>97.56>> 90.25
फिरोजाबाद (Firozabad) >>96.16>> 89.45
गाजीपुर (Ghazipur) >> 98.41>> 90.46
गोंडा (Gonda) >>96.68>> 89.76
हापुड़ (Hapur) >>96..68>> 89.56
हरदोई (Hardoi)>>97.56>> 80.35
हाथरस (Hathras)>>96.32>> 90.06
जौनपुर (Jaunpur) >>97.38>> 91.02
कौशांबी (Kaushambi) >>96.88>> 90.27
कुशीनगर (Kushinagar)>>96.40>> 89.87
लखीमपुर (Lakhimpur) >>97.71>> 90.19
ललितपुर (Lalitpur ) >> 97.70>> 90.33
महाराजगंज (Maharajganj) >>96.70>> 89.98
महोबा (Mahoba) >> 97.64>> 90.41
मुथरा (Mathura) >> 96.02>> 89.32
मऊ (Mau) >> 97.58>> 90.34
मिर्जापुर (Mirzapur)>> 97.57>> 89.99
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga) >> 96.63>> 89.93
पीलीभीत (Pilibhit) >>97.18>> 90.25
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) >> 97.28>> 90.85
रामुपर (Rampur) >> 96.54>> 89.75
सहारनपुर (Saharanpur) >> 97.23>> 90.54
संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) >> 96.91>> 90.18
शाहजहांपुर (Shahjahanpur) >> 96.71>> 89.72
शामली (Shamli) >> 96.91>> 90.07
श्रीवास्ती (Shravasti) >> 97.01>> 90.20
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) >> 97.66>> 90.82
सीतापुर (Sitapur) >>97.46>> 90.81
सुल्तानपुर (Sultanpur) >> 98.01>> 91.30
झांसी (Jhansi) >> 96.62>> 89.93
घर बैठे जानें पेट्रोल-डीजल के रेट
आपको बता दें कि तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल का भाव हर रोज अपडेट करती हैं। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की समीक्षा के बाद सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के भाव जारी होते हैं। वहीं, देश के हर राज्य में पेट्रोल डीजल का भाव अलग होता है। यह बदलाव एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजों के लगने के बाद आता है। इसके अलावा पेट्रोल डीजल के भाव की जानकारी फोन से भी ले सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) का पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा। कुछ समय बाद रेट्स आ जाएंगे।