Money Investment: इस धनतेरस-दिवाली इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, भर जाएगी आपकी झोली; सरकार ने बढ़ा दीं ब्याज दरें
RD Investment: रेकरिंग डिपॉजिट पर देश के कई बड़े बैंक अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इसमें डीसीबी बैंक, सूर्योदय लघु वित्त बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, Deutsche Bank और इंडसइंड बैंक शामिल है।;
RD Investment: अगर आप इस फेस्टिव सीजन में किसी योजना पर निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो बहुत अच्छा करने जा रहे हैं। इसको कार्य को फटाफट पूरा कर लीजिए। वैसे तो बाजार में लोगों के पास निवेश के कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन इस वक्त रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में निवेश करना सबसे अच्छा निवेश विकल्प होगा। दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार ने अक्टूबर दिसंबर की Recurring Deposit की ब्याज दरों में वृद्धि की थी, जिसके बाद इसकी ब्याज दरें पहले की तुलना में आकर्षक हो गई हैं। तो ऐसे में अगर आप आरडी पर निवेश करना चाह रहे हैं तो एक बार ये जरूर देख लें कि कौनसा बैंक पर इस पर अधिक ब्याज दे रहा है?
इन बैंकों पर मिल रहा शानदार RD ब्याज
बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक, रेकरिंग डिपॉजिट पर देश के कई बड़े बैंक अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इसमें डीसीबी बैंक, सूर्योदय लघु वित्त बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, Deutsche Bank और इंडसइंड बैंक शामिल है। यहां पर निवेशकों को आरडी पर 7 फीसदी से अधिक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
डीसीबी बैंक (DCB Bank)
डीसीबी बैंक 5 साल की आरडी पर निवेशक 7.6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। यह दर 2 करोड़ रुपये से कम की आरडी पर मिलेगा।
सूर्योदय लघु वित्त बैंक (Suryoday Small Finance Bank)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 5 से 10 साल की आरडी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है, जबकि इस अवधि पर सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह बैंक निवेशक 36 से 60 महीने की अवधि के लिए आरडी पर 7.2 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, 63 से 120 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
Deutsche Bank
Deutsche Bank की आरडी पर निवेश करने पर निवेशक को शानदार ब्याज मिल रहा है। बैंक 60 महीन की मैच्योरिटी पर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।
इंडसइंड बैंक
बैंक 61 महीने और उससे अधिक के रेकरिंग डिपॉजिट पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिक अतिरिक्त ब्याज के 50 आधार अंक यानी 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है।
एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक
एक्सिस बैंक 5 साल की आरडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को 5 करोड़ रुपये से अधिक की आरडी पर 0.75 फीसदी का ब्याज देगा। वहीं, एचडीएफसी बैंक 5 साल की आरडी पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जो 5 सालों में मैच्योर होगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
जानिए क्या है आरडी की ब्याज दरें?
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते महीने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए पांच साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी की थी। इस वृद्धि के बाद इसकी ब्याज दरें बढ़कर 6.7 फीसदी हो गई थी, जबकि इससे पहले आरडी की ब्याज दरें 6.5 फीसदी थी। इसको आम बोल चाल में बिना रिक्स वाली गारंटी रिटर्न स्कीम भी कहा जाता है।
आरडी अकाउंट खुलवाने का नियम
रिकरिंग डिपॉजिट का खाता किसी बैंक या फिर डाकघर में खुलवा सकते हैं। यहां पर मंथली रकम जमा की जाती है। इसकी न्यूनतम निवेश राशि 100 रुपये है। अगर कोई निवेशक अपनी मासिक निवेश राशि जमा करने से चूक जाता है तो प्रत्येक डिफॉल्ट महीने के लिए डिफॉल्ट शुल्क लिया जाएगा। यह 100 रुपये पर 1 रुपए की दर से लागू होता है।