सस्ता सोना खरीदने का मौका: ये कंपनी दे रही ऑफर, इन शहरों में करें शाॅपिंग

अगर आप भी सोना करीदने का मन बना रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। शादी सीज़न में जहां एक ओर सोने का रेट आसमान छू रहा है, वही मुथूटु मिनी फाइनेंसर्स आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रहा है।;

Update:2020-12-01 10:55 IST
सोने का नया भाव अब 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके पहले बुधवार को सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।  

अगर आप भी सोना करीदने का मन बना रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। शादी सीज़न में जहां एक ओर सोने का रेट आसमान छू रहा है, वही मुथूटु मिनी फाइनेंसर्स आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रहा है।

इसका लाभ आप 23 दिसंबर को उठा सकते है। दरअसल, कंपनी दिल्ली समेत कई अन्य शहरों में अपने सेंटर्स पर सोने की नीलामी करने का रही हैं। जिसमें आप भी इसमें हिस्सा लेकर फायदा उठा सकते हैं। यह नीलामी अलग अलग सेंटर्स पर अलग अलग दिन होगी। आइए जानते हैं कैसे ये फायदा उठा सकते हैं...

दिल्ली में इन जगहों पर मिलेगा सस्ता सोना-

-साउथ बेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन, 23 दिसंबर को

मुथुट मिनि फाइनेंशियर्स लिमिटेड शॉप नंबर130/1 जनकपुरी डी ब्लॉक

- ईस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन,23 दिसंबर

मुथुट मिनि फाइनेंशियर्स लिमिटेड शॉप नंबर E-23 F-1 फर्स्ट फ्लोर, दिलशाद कॉलोनी.

- बेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन, 23 दिसंबर

मुथुट मिनि फाइनेंशियर्स लिमिटेड ग्राउंड फ्लोर B-34 खेसरा नंबर 74/19, नियम उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन न्यू दिल्ली

- साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन, 23 दिसंबर

मुथुट मिनि फाइनेंशियर्स लिमिटेड TA-94, ग्राउंड फ्लोर, खेसरा नंबर 67, तुगलकाबाद एक्सटेंशन कालका जीन्यू दिल्ली

- फरीदाबाद दिल्ली डिस्ट्रिक्ट ऑक्शन, 23 दिसंबर

मुथुट मिनि फाइनेंशियर्स लिमिटेड शॉप नंबर-1, ग्राउंड फ्लोर अंबेडकर चौक मोहन रोड, वल्लभगढ़, फरीदाबाद

विज्ञापन के ज़रिए दी जानकारी

आपको बता दें, इस बात की जानकारी खुद मुथूटु मिनी फाइनेंसर्स ने विज्ञापन के ज़रिए दी है। असल में कंपनी अपने पास रखे ऐसे सपने की नीलाम करने जा रहे हैं, जिन्हें गिरवी रखकर लोन लेने वालों ने अबतक लोन की रकम नहीं चुकाई हैं। इस बारे में उन्हें जय बार नोटिक दिया जा चूका है। ऐसे में मुथूटु मिनी इन्हें नीलाम कर भरपाई करंगे।

ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: 100 रुपए पहुंचने वाला है पेट्रोल, जानें अपने शहर का रेट

इन डाक्यूमेंट्स को रखे साथ

बता दे, कि यह नीलामी दिल्ली के सेंटर्स पर 23 दिसंबर 2020 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। वही अगर आप इस नीलामी में सस्ता सोना पाना चाहते है तो आपको पैन कार्ड, GST सर्टिफिकेट, या अन्य पहचान पत्र साथ लाना होगा। साथ ही इसके अलावा नीलामी से पहले आपको कंपनी द्वारा तय रकम जमा कराने होंगे। ये रकम रिफंडेबल होंगे।

यह भी पढ़ें: पीएनबी खाताधारक सावधानः एक दिसंबर से एटीएम जाएं तो रखें मोबाइल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News