पेट्रोल-डीजल के दाम में जबर उछाल! अब गाड़ी चलाना हुआ बहुत महंगा

डीजल क्रमश: 67.33 रुपये, 70.64 रुपये, 69.75 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर की नई दर से बिक रहा है। मालूम हो, देश में भी सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है।;

Update:2023-06-22 18:14 IST

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। बता दें, पिछले दो दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई थी लेकिन आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद अब पेट्रोल 8 पैसे तो डीजल 10 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इसके साथ ही, अब पेट्रोल देश में 80 रुपये के पार पहुंच गया है।

यह सभी पढ़ें: खतरे में UP-बिहार! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, 102 साल बाद हो रहा ये काम

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे तो डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई थी। दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.42 रुपये, 80.08 रुपये, 77.10 रुपये और 77.36 रुपये प्रति लीटर की नई दर से बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: बहुत सस्ती कार! जल्द करा लें बुक, आज हो रही लांच

वहीं, डीजल क्रमश: 67.33 रुपये, 70.64 रुपये, 69.75 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर की नई दर से बिक रहा है। मालूम हो, देश में भी सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है। वैसे अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने हैं तो आप इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर मैसज भेजकर दाम पता कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News