घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानिए नई रेट लिस्ट
देश में भी सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है। वैसे अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने हैं तो आप इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर मैसज भेजकर दाम पता कर सकते हैं।;
नई दिल्ली: आमजन को इस दिवाली पर बड़ी राहत मिली है। दरअसल पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कटौती देखने को मिली है। ऐसे में शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपये प्रति लीटर के भाव से नीचे बिक रहा है, जबकि डीजल में 66 रुपये के नीचे लुढ़का है। शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
जानिए पेट्रोल-डीजल के भाव
शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.98 रुपये, 78.60 रुपये, 75.63 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 65.95 रुपये, 69.12 रुपये, 68.31 रुपये और 69.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर आतंकियों का नया प्लान! दिवाली के दौरान अब इनको बनाएंगे निशाना
बता दें, पिछली बार 19 सितंबर को पेट्रोल 73 रुपये के नीचे आया था। इसके बाद आज पहली बार पेट्रोल 73 रुपये के नीचे आया है। दिल्ली में 19 सितंबर को पेट्रोल 72.71 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था। इसके बाद पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे थे। वहीं, आज इसके दाम 73 रुपये के नीचे आए हैं।
यह भी पढ़ें: खतरे में भारत! आया भयानक तूफान, हर तरफ मचा हाहाकार
मालूम हो, देश में भी सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है। वैसे अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने हैं तो आप इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर मैसज भेजकर दाम पता कर सकते हैं।