Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने जारी किया आज का पेट्रोल डीजल का भाव, जानिए आज की कीमतें
Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल की कीमतों में 22 मार्च से शुरू हुआ बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
Petrol Diesel Rate Update : तेल कंपनियों द्वारा आम आदमी के लिए आज थोड़ा राहत भरा खबर दिया गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल का दाम 96.78 रूपए प्रति लीटर है। गौरतलब है कि 22 मार्च से तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दामों में लगभग हर रोज इजाफा किया गया। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
22 मार्च से शुरू हुआ था बढ़ोतरी का सिलसिला
देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 4 नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई थी। बता दें इस दौरान उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों (जिसमें उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा) में विधानसभा चुनाव था। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही 22 मार्च से पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा होने का यह सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया।
हालांकि मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल का भाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 112 डॉलर प्रति बैरल से भी अधिक कच्चे तेल का भाव बढ़ गया है। अभी हाल ही में तेल कंपनियों द्वारा डीजल के ठोक खरीदारों के लिए डीजल के दामों में 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल का दाम 104.77 रुपए प्रति लीटर है। इन सबके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल का भाव?
सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6:00 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए बदलाव को लेकर अपडेट जारी करते हैं। घर बैठे ही कीमतों के बारे में हर अपडेट जानने के लिए आपको अपने मोबाइल से इंडियन ऑयल के कस्टमर RCP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल के ग्राहक को आरएसपी लिखकर 9223112222 पर एसएमएस सेंड कर पेट्रोल डीजल की कीमतों से जुड़ा अपडेट पता कर सकते हैं।