वाहन चालकों को राहत: होली से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम ये, भरवाने से पहले जान लें

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।;

Update:2021-03-22 09:22 IST

लखनऊ: भारत में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ राज्यों में तो पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालाँकि हालाँकि तेल कंपनियों ने लगातार 23वें दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं किया है। मार्च में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ। इसके पहले आखिरी बार तेल की कीमतों में इजाफा 23 फरवरी को हुआ था। पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट बात करें तो पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol-Diesel Price 22 March 2021

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को बढ़ोतरी नहीं की है। फरवरी में पेट्रोल 4.74 रुपये और डीजल 4.52 रुपये महंगा हुआ था, उसके बाद से फ्यूल की कीमतों मे इजाफा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें-बिहार पर खतराः 70 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन यहां, सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

आज तेल का दाम

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 91.17 रुपये, 97.57 रुपये, 91.35 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 81.47 रुपये, 88.60 रुपये, 84.35 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है।

पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है।

बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है।

प्रति दिन सुबह छह बजे तेल की कीमतों में होता है बदलाव

गौरतलब है कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू कर दिए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमते लगभग दोगुनी हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: सरकार का बड़ा फैसला, बंद हुए स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र

ऐसे पता करें अपने शहर में दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS से भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।

इसके अलावा https://www.iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx इस लिंक के माध्यम से आप देश के 41 शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News