Petrol Diesel Price Today: UP में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का डर, चेक करें अपने शहर के रेट

Petrol Diesel Price Today राज्यसभा में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल की कीमत पर सरकार का पक्ष रखा। बताया, अन्य देशों की तुलना में यहां कीमत नियंत्रण में है।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-03-15 07:49 IST

Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price 15 March 2022 : दिल्ली, मुंबई, बिहार और राजधानी लखनऊ (Lucknow Petrol Price) से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश (UP) के लोगों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) में की बढ़ोत्तरी को लेकर अभी भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, सोमवार को राज्यसभा में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मुद्दे पर बयान देकर संशय खत्म करने की कोशिश की। बावजूद लोगों के मन से डर निकल नहीं रहा। राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी यही स्थिति है। इस वजह से लोग वाहनों में ज्यादा ईंधन डलवा रहे हैं।

दरअसल, विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) में लगातार मूल्य वृद्धि का अंदेशा रहा। अब विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आ गए और नई सरकार का गठन भी होने जा रहा है बावजूद पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर डर बना हूआ है। उपभोक्ता अपने वहां में सामान्य दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही ईंधन डलवाते देखें जा रहे हैं।  

देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 15 मार्च को नई दरें जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel price list) में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ, नोएडा, जयपुर में पेट्रोल की कीमतों में मामूली कमी देखने को मिली। जबकि, पटना, शिमला, शिलांग आदि राजधानियों में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी दिखाई दे रही हैं। वहीं, देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कीमतें पहले से जस की तस हैं।

देश के प्रमुख शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट :

-दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

-चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

-शिमला में पेट्रोल 95.99 रुपए और डीजल 80.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-भुवनेश्वर में पेट्रोल 101.80 रुपए और डीजल 91.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। -

-बेंगलुरु में पेट्रोल 10.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-लखनऊ में पेट्रोल 95.13 रुपए तो डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-एनसीआर क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल 95.64 रुपए और डीजल 87.14 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

-जयपुर में पेट्रोल 106.73 रुपए और डीजल 90.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-शिलांग में पेट्रोल 94.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-रांची में पेट्रोल 98.52 रुपए और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-पटना में पेट्रोल 106.81 रुपए और डीजल 91.94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-पणजी में 96.55 रुपए और डीजल 87.30 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-गंगटोक में पेट्रोल 99.30 रुपए और डीजल 84.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-देहरादून में पेट्रोल 93.76 रुपए और डीजल 87.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (How to Check Petrol Diesel Price)

अगर आप पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ka Rate) चेक करना चाहते है, तो आप सुबह 6 बजे के बाद अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) रोजाना सुबह 6 बजे तक जारी कर दिया जाता है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam) जानना चाहते हैं तो ऑयल कंपनियों पर एसएमएस (SMS) भेज कर अपने शहर में चल रहे पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol Diesel Ka Rate) जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे...

1. आप अपने मोबाइल पर इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा।

2. यदि आप बीपीसीएल के ग्राहक है तो आपको अपने मोबाइल पर RSP लिखकर Petrol Ka Dam: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर मैसेज भेजकर मौजूदा समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

3. एचपीसीएल कस्टमर HP Price लिखकर Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल की नई प्राइस लिस्ट जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर SMS सेंड कर आज के फ्यूल ऑयल का नया भाव जान सकते हैं।

Tags:    

Similar News