Petrol Diesel Price Today: यूपी में बदल गए ईंधन के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल का रेट

Petrol Diesel Price Today: केंद्र सरकार ने बीते 14 मार्च को सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम में 2 रुपए प्रतिलीटर की कटौती थी, जिसके बाद पेट्रोल का दाम 94 से 95 रुपये लीटर आ गया है।

Report :  Viren Singh
Update:2024-03-29 08:15 IST

Petrol Diesel Price Today 28 March 2024 (सोशल मीडिया) 

Petrol Diesel Price Today 28 March 2024: होली की पर्व बीत चुका है तो यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव भी आना दिखाई दिया है। यूपी में 29 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की नई कीमतें अपडेट कर दी हैं। इन कीमतों के मुताबिक, जहां अन्य राज्यों में दाम कम होने के बाद पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर हैं तो वहीं यूपी में इसमें कुछ उथल-पुथल दिखाई दिया है। प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में दाम बढ़ते तो कई जिलों में कुछ पैसों की कटौती हुई है। राहत की बात यह है कि कटौती वाले जिलों में प्रदेश के मुख्य शहर शामिल हैं।

लखनऊ और कानपुर में इस भाव पर पहुंचा तेल

इंडियन ऑयल के मुताबिक, यूपी में शुक्रवार को माल ढुलाई की वजह से ईंधन के भाव में बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ में दाम कम होने के बाद आज पेट्रोल 94.50 रुपये और डीजल 98.86 रुपये पर आ गया है। कानपुर में भी दाम कम हुए हैं। यहां पर पेट्रोल 94.50 रुपये व डीजल 88.86 रुपये पर है। प्रयागराज में पेट्रोल 94.46 रुपये और डीजल 88.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 94.08 रुपये और डीजल 87.25 रुपये वाराणसी में पेट्रोल 95.05 रुपये डीजल 88.24 रुपये और अयोध्या में पेट्रोल 94.28 और डीजल 87.45 रुपये पर है।

इन शहरों को मिली राहत 

यूपी के अन्य जिलों में भी पेट्रोल डीजल के भाव लोगों को राहत मिली है। माल ढुलाई की वजह से मेरठ सहित अन्य शहरों में दाम कम हुए हैं। शुक्रवार को मेरठ में पेट्रोल 94.46 रुपये और डीजल 87.46 रुपये पर है। गोरखपुर में पेट्रोल 94. 83 रुपये और डीजल 88 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 94.58 रुपए और डीजल 87.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 94.58 रुपए और डीजल 87.75 रुपए पर हैं।

यहां उछले दाम

शहर--पेट्रोल का दाम--डीजल का दाम (प्रतिलीटर रुपये)

अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) >> 95.25>>88.44

अमेठी (Amethi) >>95.62>> 88.79

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) >>94.41>>87.60

सोनभद्र (Sonbhadra) >> 95.53>> 88.71

इटावा (Etawah) >> 94.14>> 87.67

एटा (Etah) >> 94.50>> 87.67

मैनपुरी (Mainpuri) >> 94.08>> 87.96

कन्नौज (Kannauj) >> 95.41>> 88.57

उन्नाव (Unnao) >> 94.58>> 87.76

बागपत (Baghpat) >>94.52>>87.70

बस्ती (Basti) >>95.32>> 88.49

बदायूं (Budaun) >>94.63>> 87.81

बुलंदशहर (Bulandshahr) >>95.43>> 88.56

चंदौली (Chandauli) >>94.73>> 87.92

चित्रकूट (Chitrakoot) >>95.53>> 88.71

अयोध्या (Ayodhya) >>95.03>> 88.22

अमरोहा (Amroha) >>94.63>> 88.10

औरैया (Auraiya) >>95.14>> 88.31

अलीगढ़ (Aligarh) >>95.02>> 88.16

आजमगढ़ (Azamgarh) >>95.45>> 88.61

फार्रूखाबाद (Farrukhabad) >>95.10>> 88.28

फहतेपुर (Fatehpur) >>95.08>> 88.25

बहराइच (Bahraich) >> 95.05>> 88.25

बलिया (Ballia) >>95.68>>88.84

बलरामपुर (Balrampur) >>94.84>> 88.04

बाराबंकी (Barabanki) >>94.81>> 88

हाथरास (Hathras)>>94.48>> 87.63

जौनपुर (Jaunpur) >>95.49>> 88.67

कौशांबी (Kaushambi) >>94.90>> 88.10

कुशीनगर (Kushinagar)>>94.90>> 88.59

लखीमपुर (Lakhimpur) >>95.44>> 88.61

ललितपुर (Lalitpur ) >> 95.44>> 88.31

गाजीपुर (Ghazipur) >> 94.80>> 88

गोंडा (Gonda) >>94.74>> 87.68

हापुड़ (Hapur) >>94.48>> 87.65

सीतापुर (Sitapur) >>95.43>> 88.60

सुल्तानपुर (Sultanpur) >> 96.29>> 89.45

झांसी (Jhansi) >> 94.77>> 87.93

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) >> 94.32>> 87.52

शामली (Shamli) >> 94.91>> 88.07

श्रीवास्ती (Shravasti) >> 94.84>> 88.04

सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) >> 95.64>> 88.80

हरदोई (Hardoi)>>94.63>> 87.82

महाराजगंज (Maharajganj) >>94.77>> 87.95

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga) >> 94.63>> 88.81

पीलीभीत (Pilibhit) >>95.13>> 88.30

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) >> 95.49>> 88.67

रामपुर (Rampur) >> 95.10>> 88.27

सहारनपुर (Saharanpur) >> 95.38>> 88.54

संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) >> 95.05>> 88.22

महोबा (Mahoba) >> 95.40>> 88.55

मुथरा (Mathura) >> 94.08>> 87.25

मऊ (Mau) >> 95.38>> 88.54

मिर्जापुर (Mirzapur)>> 94.63>> 87.82

सरकार ने 2 रुपये कम किये रेट

सरकारी तेल कंपनियों देश में पेट्रोल डीजल के भाव हर दिन जारी करते हैं। यह भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की समीक्षा के बाद सुबह 6 बजे हर दिन जारी किये जाते हैं। राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि जोड़ होता है, इस वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव अलग- अलग होते हैं। केंद्र सरकार ने बीते 14 मार्च को सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम में 2 रुपए प्रतिलीटर की कटौती थी, जिसके बाद पेट्रोल का दाम 94 से 95 रुपये लीटर आ गया है। यह कटौती मई 2022 के बाद से हुई। तब से लोगों को राहत मिली रही है।

Tags:    

Similar News