Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितना हुआ बदलाव, जानिए आज का रेट
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें, कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 75 दिनों से स्थिरता का दौर बना हुआ है।;
Petrol Diesel Price Today 6 August 2022: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले चार महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है मगर तेल कंपनियों की ओर से आज जारी किए गए नए रेट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और कमी लाने का प्रयास नहीं किया गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 75 दिनों से स्थिरता का दौर बना हुआ है। हालांकि यह भी सच्चाई है कि पिछले ढाई महीने से कीमतों में कोई बढ़ोतरी न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है क्योंकि पहले प्राय: कीमतों में बढ़ोतरी होती रहती थी।
कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड आयल का भाव 3.37 डॉलर गिरकर 94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। गत अप्रैल महीने के बाद ब्रेंट क्रूड सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई में भी करीब तीन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है और यह 88.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
इसके बावजूद भारतीय तेल कंपनियों ने आज जारी किए गए पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। प्रतिदिन सुबह छह बजे भारतीय तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी किया जाता है। आज जारी किए गए नए रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल उपभोक्ताओं को पूर्व के रेट पर ही उपलब्ध होगा।
तेल कंपनियों से बनी हुई है आस
केंद्र सरकार ने गत 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। उसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी वैट की दर कम करने का फैसला लिया था। इसके परिणामस्वरूप पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में काफी कमी आई थी और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी मगर इसके बाद दोनों ईंधन की कीमतें यथावत बनी हुई हैं।
कच्चे तेल की कीमतें चार महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाने के बाद उपभोक्ताओं को कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का भी मानना है कि आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को कीमतों में गिरावट का फायदा मिल सकता है। हालांकि तेल कंपनियों की ओर से भारी घाटे की बात कही जा रही है। ऐसे हैं यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं की उम्मीद पूरी हो पाती है या नहीं।
प्रमुख शहरों में आज का रेट
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.रुपये प्रति लीटर।