वाहनचालकों को Fuel Price ने रुलाया, तीसरे दिन मंहगा, जानें Petrol-Diesel Rate
तीन दिनों में करीब 1 रूपए तक पेट्रोल- डीजल महंगा हो गया है। इसके पहले दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।;
नई दिल्ली. वाहन चालकों के लिए पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम परेशानी बन गए हैं। नए साल की शुरुआत के साथ फ्यूल प्राइस बढ़ते ही जा रहे हैं। तब से अब तक पेट्रोल-डीजल 4 रुपये तक महंगा हो गया। वहीं लगातार तीसरे इन पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है। हालाँकि इसके पहले बुधवार को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी।
तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा Petrol-Diesel Rate
दरअसल, तीन दिनों में करीब 1 रूपए तक पेट्रोल- डीजल महंगा हो गया है। इसके पहले दिल्ली में मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं आज 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का नया रेट 87.85 रुपये प्रति लीचर हो गया। वहीं डीजल का दाम आज 78.03 रुपये लीटर पहुंच गया।
ये भी पढ़ेँ- भारत से कोरोना Out : मौत का आंकड़ा शून्य, 600 जिलों में खतरा टला
जानें आपके शहर में पेट्रोल डीजल का रेट-
दिल्ली में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 78.03 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 94.36 रुपये और डीजल 84.94 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 89.16 रुपये और डीजल 81.61 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 90.81 रुपये और डीजल 83.18 रुपये प्रति लीटर है।
बैंगलूरु में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 82.72 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा में पेट्रोल 86.83 रुपये और डीजल 78.45 रुपये प्रति लीटर है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.55 रुपये और डीजल 77.74 रुपये प्रति लीटर है।
पटना में पेट्रोल 90.27 रुपये और डीजल 83.22 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल 86.77 रुपये और डीजल 78.39 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की वजह
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर खुदरा ईंधन की बिक्री पर भी पड़ रहा है। बता दें कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। जिसकी वजह से पिछले तीन दिनों में घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल का भाव महंगा हो गया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।