Petrol Ka Dam: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, आज भी नहीं बदला गया दाम, फटाफट करें चेक

Petrol Ka Dam: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल का दाम और डीजल का दाम जारी कर दिया है। सोमवार को भी फ्यूल रेट स्थिर हैं।;

Written By :  Shreya
Newstrack :  Network
Update:2021-09-13 08:04 IST

पेट्रोल पंप का दृश्य (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Petrol Ka Dam: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल डीजल का दाम (Petrol Diesel Ka Dam) जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, आज लगातार आठवें दिन पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Ka Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी तेल का दाम (Tel Ka Dam) स्थिर बना हुआ है। तेल कंपनियां हर रोज सुबह पेट्रोल डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Ki Kimat) जारी करती हैं, जो कि सुबह 6 बजे तक अपडेट हो जाती है। रोजाना की तरह आज के भी फ्यूल रेट (Fuel Rate Today) जारी हो गए हैं।  

आपको बता दें कि सितंबर महीने में केवल दो बार ही पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) और डीजल की कीमत (Diesel Ki Kimat) बदली गई हैं। इस महीने में 1 और फिर 5 सितंबर को पेट्रोल डीजल का रेट बदला गया था। उस दौरान कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी। यानी इस महीने फ्यूल रेट 30 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हो चुकी है। वहीं, आज लगातार 8वें दिन डीजल पेट्रोल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) स्थिर है। 

पेट्रोल डीजल का दाम (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज का पेट्रोल डीजल का दाम (Aaj Ka Petrol Diesel Ka Dam)

बात करें आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam) की तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट (Petrol Ka Rate) 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है, जबकि आज का आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam) 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। अब एक नजर डालते हैं आपके शहर में पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Ka Rate) पर- 

आपके शहर में पेट्रोल डीजल का दाम आज कितना है (Petrol Diesel Ka Dam Aaj Kitna Hai) 

शहर में पेट्रोल डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam)

आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली में पेट्रोल डीजल का दाम

101.19 रुपये

88.62 रुपये

मुंबई में पेट्रोल डीजल का दाम

107.26 रुपये

96.19 रुपये

चेन्नई में पेट्रोल डीजल

98.96 रुपये

93.26 रुपये

कोलकाता में पेट्रोल डीजल

101.62 रुपये

91.71 रुपये

लखनऊ में पेट्रोल डीजल का रेट

98.30 रुपये

89.02 रुपये

भोपाल में पेट्रोल डीजल 

109.63 रुपये

97.43 रुपये

जयपुर में पेट्रोल डीजल का दाम

108.40 रुपये

98.01 रुपये

पटना में पेट्रोल डीजल 

103.79 रुपये

94.55 रुपये

बेंगलुरु में पेट्रोल डीजल

104.70 रुपये

94.04 रुपये

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News