अंबानी का दावा: टॉप-3 अर्थव्यवस्था में होगा भारत, प्रति व्यक्ति इतनी बढ़ेगी आय

अंबानी ने फेसबुक के प्रमुख मार्क ज़ुकेरबर्ग के साथ बातचीत में कहा कि भारत का मध्यवर्ग प्रति वर्ष तीन से चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। देश में कुल परिवारों में मध्यम वर्ग की करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Update: 2020-12-15 15:06 GMT

नई दिल्ली: देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत अगले दो दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा और इस दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो जाएगी।

मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग के बीच संवाद

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर प्रसारित हुए इवेंट ‘फ्यूल फॉर इंडिया 2020 (Fuel for India 2020)’ में कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बीच निवेश को लेकर बातें हुईं।

देश का मध्यवर्ग प्रति वर्ष तीन से चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगा

अंबानी ने फेसबुक के प्रमुख मार्क ज़ुकेरबर्ग के साथ बातचीत में कहा कि भारत का मध्यवर्ग प्रति वर्ष तीन से चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। देश में कुल परिवारों में मध्यम वर्ग की करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ेंः Gold महंगा हुआ फिर: चांदी के दामों में भी उछाल, गिरावट के बाद आज इतना रेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख अंबानी ने कहा, ''मेरा मानना है कि अगले दो दशकों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा।'' उन्होंने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि देश एक प्रमुख डिजिटल समाज बन जाएगा, जिसे युवा चलाएंगे।

प्रति व्यक्ति आय 5,000 अमरीकी डालर तक

उन्होंने कहा, 'हमारी प्रति व्यक्ति आय 1,800-2,000 अमरीकी डालर से बढ़कर 5,000 अमरीकी डालर हो जाएगी।'' अंबानी ने कहा कि फेसबुक और दुनिया की कई दूसरी कंपनियों और उद्यमियों के पास भारत में कारोबार करने, इस आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का हिस्सा बनने का एक सुनहरा अवसर है।

ये भी पढ़ेंः अकाउंट में आए 2000ः अभी करें चेक, करोड़ों किसानों को सरकार ने दी राहत

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। इसकी मौजूदगी पेट्रोलियम के अलावा टेलीकॉम और रिेटेल सेक्टर में है। फेसबुक सहित दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़ा निवेश किया है।

फेसबुक का निवेश भारत के लिए एक बड़ा FDI

अंबानी ने कहा कि जियो में फेसबुक का निवेश भारत के लिए एक बड़ा FDI है। Facebook और Jio मिलकर छोटे कारोबार को बढ़ावा देने का काम करेंगे। छोटे कारोबार के लिए वैल्यू क्रिएशन प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि देश विकास आगे भी जारी रहेगा। देश की प्रति व्यक्ति 1,800 से डॉलर से बढ़कर जल्द ही पांच हजार डॉलर होगी। उन्होंने कहा कि भारत में अपार संभावनाएं हैं। जल्द ही भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में शामिल होगा।



बता दें कि फेसबुक 15 और 17 दिसंबर को फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इवेंट की मेजबानी कर रहा है। आज इसका पहला सेशन था। इसी दौरान अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने ये बातें कही हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News