Multibagger IPO: 2016 में लगा 14,685 रुपए अब हो चुके हैं लाखों रुपए, दीर्घकालिक आईपीओ सही या गलत, जानिए यहां

Multibagger IPO: लंबी अवधि वाले आईपीओ में खास बात यह होती है कि निवेशकों सूचीबद्ध संस्थाओं की ओर से बोनस शेयर, अंतरिम या अंतिम लाभांश, उच्च प्रीमियम पर शेयरों की वापसी, राइट्स इश्यू आदि जैसे विभिन्न रियायतों मिलती हैं।

Update: 2023-05-06 12:22 GMT
Multibagger IPO (सोशल मीडिया)

Multibagger IOP: अधिकांश IPO में पैसा लगने वाले निवेशकों की इस बात की चिंता रहती है कि आईपीओ में लंबी अवधि निवेश में ज्यादा लाभ नहीं मिलता है। इसलिए आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशक सफल बोली प्राप्त होने के बाद लिस्टिंग के दौरान में जो भी प्रॉफिट मिल जाता है, उसमें उसे बेचकर हट जाता हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है। लंबी अवधि में आईपीओ में निवेश करना भी फायदा मिलता है। लंबी अवधि वाले आईपीओ में खास बात यह होती है कि निवेशकों सूचीबद्ध संस्थाओं की ओर से बोनस शेयर, अंतरिम या अंतिम लाभांश, उच्च प्रीमियम पर शेयरों की वापसी, राइट्स इश्यू आदि जैसे विभिन्न रियायतों मिलती हैं, इससे उनकी कंपनियों ने पूंजी बढ़ती है। तो चलिए आपको यह बताते हैं कि आईपीओ से दीर्घकालिक रिटर्न को कैसे प्रभावित करता है। इसके लिए वरुण बेवरेजेज आईपीओ यात्रा समझने की जरूरत है।

2016 में आईपीओ लॉन्चिंग में यह था प्राइस

वरुण बेवरेजेज का आईपीओ अब मल्टीबैगर आईपीओ में तब्दील हो गया है। यह आईपीओ अक्टूबर 2016 में 440 से 445 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था। वरुण बेवरेजेज के आईपीओ के एक लॉट में 33 शेयर शामिल हैं, यानी भाग्यशाली आवंटी के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,685 (₹4445 x 33) थी। इसका मतलब है, शेयर आवंटन को अंतिम रूप देने के बाद एक आवंटी को वरुण बेवरेजेज के न्यूनतम शेयर 33 मिले होंगे।

वरुण बेवरेजेज बोनस शेयर इतिहास

आधिकारिक बीएसई वेबसाइट - bseindia.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने के बाद तीन बार बोनस शेयरों की घोषणा की। तीनों मौकों पर वरुण बेवरेजेज ने 1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा कर चुकी है। यानी पात्र शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक दो शेयरों के लिए एक बोनस शेयर। नवंबर 2016 में बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने के बाद वरुण बेवरेजेज के शेयरों ने क्रमशः 25 जुलाई 2019, 10 जून 2021 और 6 जून 2022 को एक्स-बोनस कारोबार किया।

बोनस शेयर प्रभाव

ऐसे में अगर किसी निवेशक ने वरुण बेवरेज में एक लॉट आईपीओ पाने में सफल रहा होगा और इसमें बना रहेगा तो उसको तीन 1:2 बोनस शेयर मिलेगा होगा। अब उसकी हिस्सेदारी शेयरों की बढ़कर 109 (33 + 16 + 24 + 36) हो गई होगी। उस लंबी अवधि के निवेशक की हिस्सेदारी में यह वृद्धि बिना किसी और निवेश के हुई होगी।

ऐसे मिला निवेशकों को बोनस शेयर

आवंटन के बाद वरुण बेवरेज के शेयर: 33

पहले 1:2 बोनस शेयर के बाद कुल शेयर: 33 + (33-1)/2 = 49

दूसरे 1:2 बोनस शेयर के बाद कुल शेयर: 49 + (49-1)/2 = 73

तीसरे 1:2 बोनस शेयर के बाद कुल शेयर: 73 + (73-1)/2 = 109

14,685 रुपए बनकर हो गए लाखों रुपये

वरुण बेवरेज की ओर से तीन 1:2 बोनस शेयर जारी करने के बाद लकी एलॉटी की कुल शेयरहोल्डिंग बढ़कर 109 शेयर हो गई होगी। वरुण बेवरेजेज के शेयर की कीमत आज लगभग ₹1,450 प्रति शेयर है। इस हिसाब से उस समय 14,685 रुपए किया गया निवेश बढ़कर 1.58 लाख रुपए (₹14,685 x ₹1,450) हो गया है।

Tags:    

Similar News