नए शिखर पर सेंसेक्स: जल्द छूएगा 50 हज़ार का आंकड़ा, इन शेयरों में तेजी

अधिक खरीदारी के संकेत के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार लगातार नई ऊंचाई पर बना हुआ है। इस सप्ताह जारी होने वाले वृहत आर्थिक आंकड़ों के साथ कंपनियों के तिमाही परिणाम मुख्य रूप से बाजार की दिशा तय करेंगे।

Update:2021-01-11 19:50 IST
नए शिखर पर सेंसेक्स: जल्द छूएगा 50 हज़ार का आंकड़ा, इन शेयरों में तेजी

नई दिल्ली: देश में कोरोना के वैक्सीन की खोज हो जाने के बाद से शेयर बाजार कई स्थिति लगातार बेहतर होती जा रही है। शेयर बाज़ार के लिए एक अच्छी खबर है कि बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब अपने कदम 50000 की मंजिल की ओर बढ़ा चला है। आज यानी सोमवार को सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया। बाजार बंद होने से पहले सेंसेक्स 49,303 के नए शिखर को छू चुका था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,491.80 अंकों का नया रिकॉर्ड बना चुका था।

पहली बार 49,000 के पार

बता दें सकारात्मक वैश्विक रुझानों और भारी एफपीआई आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 49,000 के स्तर को पार कर गया। इस दौरान सेंसेक्स ने आईटी शेयरों में तेजी के बल पर 49,260.21 के सर्वकालीन उच्च स्तर पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक 405.45 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 49,187.96 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 112.45 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 14,459.70 पर था।

यहां जानें शेयर बाज़ार ने कब-कब बनाया रिकॉर्ड

1-मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था।

2-पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था

3-18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया।

4-नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ।

5-14 दिसंबर को सेंसेक्स 46284.7 पर खुला। वहीं 21 दिसंबर को सेंसेक्स 47055.69 के स्तर पर पहुंच गया।

6-30 दिसंबर को सेंसेक्स अब तक के सर्वोच्च स्तर 47,807.85 अंक तक चला गया था।

7-नए साल में 48 हजार का स्तर पार करते हुए सेंसेक्स बुधवार 6 दिसंबर को 48616.66 के नए शिखर पर खुला था।

8-8 दिसंबर को सेंसेक्स 48797.97 के नए शिखर को छू लिया।

9-11 जनवरी को सेंसेक्स एक नए शिखर 49,296.50 अंक पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: 199 का लहंगा पड़ा महंगा, जोधपुर की ये दास्तां सुन कहेंगे ना बाबा ना

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल जानें रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. की राय

अधिक खरीदारी के संकेत के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार लगातार नई ऊंचाई पर बना हुआ है। इस सप्ताह जारी होने वाले वृहत आर्थिक आंकड़ों के साथ कंपनियों के तिमाही परिणाम मुख्य रूप से बाजार की दिशा तय करेंगे।

इस सप्ताह बाजार पर वैश्विक प्रवृत्ति का असर

इस सप्ताह बाजार पर बहुत हद तक वैश्विक प्रवृत्ति का असर होगा। निवेशकों की परीक्षण के बाद कोविड-19 टीकाकरण अभियान व दिसंबर तिमाही के परिणाम का असर होगा एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से जुड़ी गतिविधियों पर भी नजर होगी। इस सप्ताह मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी आने हैं।

यह भी पढ़ें: बेटी के जन्म पर विराट-अनुष्का को मिल रही बधाई, यहां पढ़ें किसने क्या कहा?

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News