आज का Share Market: सेंसेक्स में 1148 अंक का उछाल, निफ्टी ने भी दिखाई तेज़ी

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरे एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे।

Update:2021-03-03 19:11 IST
आज का Share Market: सेंसेक्स में 1148 अंक का उछाल, निफ्टी ने भी दिखाई तेज़ी

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी है। बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी सेंसेक्स 1,148 अंक की लंबी छलांग के साथ 51,000 अंक के लेवल को पार कर गया। वहीं निफ्टी (Nifty) 15,200 अंक के स्तर को क्रॉस कर गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,147.76 अंक या 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,444.65 अंक पर बंद हुआ। यह 2 फरवरी के बाद सेंसेक्स (SENSEX) में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,243 अंक तक चढ़ गया था।

निफ्टी में भी भारी तेजी दर्ज की गई

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 326.50 अंक या 2.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,245.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिन्सर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक (Bajaj Finserv, Reliance Industries, Bajaj Finance, ICICI Bank, HDFC, Axis Bank) में अच्छी तेजी दर्ज हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 में बढ़त देखी गई।

ये भी देखें: तापसी की इन फिल्मों के दिवाने हैं फैंस, हर किरदार को बखूबी जीने वाली अभिनेत्री

एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरे एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 65 प्रतिशत के लाभ से 72.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

ये भी देखें: हमीरपुर: मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तनाव से उबरने के दिए गए टिप्स

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News