Share Market Update Today: लगातार दो दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स 371 अंक गिरकर आया 61600 के नीचे, इन शेयरों में रही रैली

Share Market Update Today: बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 22 शेयर गिरावट पर बंद हुए।;

Update:2023-05-17 09:04 IST
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: ग्लोबल मार्केट से आए मिले जुले संकेतों के असर घरेलू शेयर बाजार बुधवार को पूरे दिन दबाव में कारोबार करते हुए लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर रहा। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जबरदस्त लुढ़के और लाल निशान पर बंद हुए। इसमें सेंसेक्स 0.06 फीसदी टूटते हुए 61600 अंकों के नीचे आकर बंद हुआ।

बुधवार को BSE सेंसेक्स में 317.83 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट रही और यह 61,560.64 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, NSE का निफ्टी 104.75 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट रही और यह 18,181.75 के स्तर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 22 शेयरों में तेजी रही, जबकि 8 शेयर गिरावट पर बंद हुए।

मीडिया इंडेक्स में रही जोरदार बिकवाली

आज के कारोबार में शेयरों में हर तरफ बिकवाली का माहौल रहा। इस वजह निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक गिरावट आईटी इंडेक्स में रही और यह 0.97 फीसदी तक टूटे। इसके अलावा बैंक 0.47 फीसदी, फार्मा 0,45 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.71 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स तेजी रही। इसमें ऑटो 0.09 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.06 फीसदी की तेजी रही। वहीं, मेटल 0.89 फीसदी, मीडिया 2.09 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.33 फीसदी की गिरावट रही। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी गिरावट रही।

इन शेयरों में रही तेजी

बुधवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hero MotoCorp, IndusInd Bank, ITC, UPL, BPCL, Bharti Airtel और Adani Ent. शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Kotak Bank, Apollo Hospital, SBI Life, TCS, HCL Tech, Asian Paints और Infosys हैं।

मंगलवार को रही बाजार में गिरावट

इससे पहले बीते कारोबार सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 413 अंक या 0.66% की गिरावट के साथ 61,932 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 112 अंक या 0.61% गिरकर 18,286 पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News