Share Market Update Today: कारोबार के आखिरी दिन बाजार बना रॉकेट, सेंसेक्स 629 अंक उछाल, निफ्टी 178 अंक मजबूत

Share Market Update Today: हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स हल्की बढ़त पर खुले थे। लेकिन शाम के वक्त ये दोनों जबरदस्त तेजी पर बंद हुए। वहीं, रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 14 पैसे बढ़त पर बंद हुआ।

Update: 2023-05-26 09:25 GMT
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त रौनक दिखाई दी है। आईटी और मीडिया इंडेक्स में हुई रैली से बाजार को जोरदार का बूस्टर मिला और यह शानदान बढ़त पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी बंद हुआ। बाजार दोनों मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। सेंसेक्स 1 फीसदी से अधिक मजबूत होकर 62500 के पार जाकर बंद हुआ।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 629.07 अंक या 1.02 फीसदी की तेजी रही और यह इसके बाद 62,501.69 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 178.20 अंक या 0.97 फीसदी की तेजी रही और यह 18,499.35 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स 30 शेयर में से 27 शेयर हरे निशान पर, जबकि 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स 120 अंक और निफ्टी 18,350 अंकों की तेजी पर कारोबार किया।

अधिकांश इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत

हफ्ते के आखिरी दिन के कारोबार में हर तरफ खरीदारी का माहौल रहा। इस वजह से निफ्टी के सार प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर रहे। इसमें सबसे अधिक तेजी मीडिया इंडेक्स में रही और यह 2.24 फीसदी मजबूत हुए। इसके बाद आईटी इंडेक्स 1.48 फीसदी, बैंक 0.77 फीसदी, ऑटो 0.72 फीसदी, फार्मा 1.17 फीसदी, एफएमसीजी 1.47 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.68 फीसदी की तेज पर बंद हुए। वहीं, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी रही। इसमें मेटल 1.07 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.25 फीसदी की तेजी पर बंद हुए। आज के कारोबार में अधिकांश इंडेक्स 1 फीसदी के ऊपर रहे। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी तेजी रही।

RIL बनी टॉप गेनर्स

शुक्रवार को जो कंपनियां तेजी पर रहीं, उसमें RIL, Sun Pharma, Hindalco, Divis Labs, HUL, HCL Tech व Wipro शामिल हैं। वहीं, जो कंपनियां गिरावट पर रहीं, उसमें ONGC, Grasim Inds., Bajaj Auto, Bharti Airtel और Power Grid हैं।

गुरुवार को थी बाजार में तेजी

इससे पहले बीते कारोबार सत्र में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 99 अंक या 0.16% बढ़कर 61,873 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 36 अंक या 0.20% बढ़कर 18,321 पर बंद हुआ था।

रुपया 14 पैसे मजबूत

कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू मुद्रा रुपया में शानदार तेजी देखी गई। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे चढ़कर 82.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो कि अस्थायी है।

Tags:    

Similar News