मजबूत वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में चांदी 141 रुपये उछली

Update:2019-07-11 14:46 IST
मजबूत वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में चांदी 141 रुपये उछली

नई दिल्ली: मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी 141 रुपये उछल कर 38,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा! ये हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कविता के रचयेता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने की डिलिवरी वाली चांदी 141 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 38,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 18,306 लॉट का कारोबार हुआ।

यह भी पढ़ें: जानिए चंद्र ग्रहण से पड़ने वाले प्रभाव, सावधानी व उससे मिलने वाले लाभ के बारे में

इसी प्रकार , दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी भी 211 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 39,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 705 लॉट का कारोबार हुआ।

यह भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद मोदी की कैप्टेंसी में खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी!

विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी में तेजी देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर , न्यूयॉर्क में चांदी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 15.31 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Tags:    

Similar News