Stock Market Today : बाजार में शानदार बढ़त, सेंसेक्स 886 अंक ऊपर हुआ बंद, निफ्टी 17180 पार

शेयर बाजार में मंगलवार 07 दिसंबर की शुरुआत अच्छी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआत में ही 431.54 अंकों की बढ़त या 0.76 प्रतिशत की उछाल के साथ 57,178.68 के स्तर पर खुला;

Update:2021-12-07 10:02 IST

 शेयर बाजार: फोटो- सोशल मीडिया

Stock Market Today : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। 07 दिसंबर को सेंसेक्स में अच्छी खरीदारी रही। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 886.51 अंक की तेजी के साथ 57,633.65 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 270.45 अंक की बढ़त के साथ 17,182.70 के स्तर पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में सिर्फ एशियन पेंट्स ही ऐसा था जो लाल निशान पर बंद हुआ। आज एशियन पेंट्स 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,032 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए। आज के कारोबार के बाद टाटा स्टील टॉप गेनर रही। इसकी शेयरों में 3.90 प्रतिशत की तेजी देखी गई। वहीं, बैंकों के शेयरों जैसे एक्सिस बैंक, ICICI Bank, Kotak Bank, SBI, HDFC, HDFC Bank हरे निशान पर बंद हुए। इसके अलावा, लार्सन एंड टुब्रो, TCS, टाइटन, sun pharma, टेक महिंद्रा सहित सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

इससे पहले शेयर बाजार में मंगलवार 07 दिसंबर की शुरुआत अच्छी रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआत में ही 431.54 अंकों की बढ़त या 0.76 प्रतिशत की उछाल के साथ 57,178.68 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 17,000 से ऊपर व्यापार करता देखा गया। सुबह 10 बजे बाजार 500 अंकों की बढ़त के साथ 57,361.13 पर व्यापार करता देखा गया।

प्री-ओपनिंग के दौरान आज बाजार में अच्छी तेजी देखी गई। इससे उम्मीद जगी है, कि शेयर बाजार में आज तेजी रह सकती है। दरअसल, सोमवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला था। निफ्टी में 57.70 अंक की तेजी के साथ 16,970 पर कारोबार प्री-ओपन ट्रेड में देखा गया। इसके अतिरिक्त शुरुआती प्री-ओपनिंग ट्रेड में ही यह 109 अंक की बढ़त के साथ 17,000 से ऊपर चला गया था। जहां तक बात सेंसेक्स की करें, तो यह भी प्री-ओपन में 315.68 अंक की तेजी के साथ 57,062.82 पर ट्रेड करता देखा गया। 

पहले, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 46 शेयरों में तेजी का रुख देखा गया। जबकि, धातु के शेयरों से तेजी को और बल मिल रहा है। आज टॉप गेनर्स शेयरों में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को,एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स रहे। जबकि, टॉप लूज़र्स यानी गिरने वाले चार शेयरों को देखा गया जिसमें फार्मा शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, डीवीज लैब्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। IOC इंडियन ऑयल के शेयरों में 0.08 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। 

मंगलवार को निफ्टी के फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़ दें तो शेष सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी देखी गई। सभी हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए हैं। इन्हीं की मदद से निफ्टी शुरुआत में ही 17,050 के पार चला गया था। वहीं, बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला। ये 457 अंक यानी 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 36,193.80 पर ट्रेड करता देखा गया।

इससे पहले सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी। 06 दिसंबर को शेयर बाजार पर 'ओमिक्रोन इफेक्ट' के असर के असर को साफ़-साफ़ देखा गया। बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) कल 949.32 अंक गिरकर 56,747.14 पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 282.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,913.85 के स्टार पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News