SBI-BoB ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! इस दिन है बैंकों में हड़ताल, जल्द निपटाए काम

दरअसल भारतीय स्टेट बैंक के बहुत से कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो कि हड़ताल करने वाले यूनियन का हिस्सा हैं। इसलिए अगर हड़ताल होती भी है भारतीय स्टेट बैंक को ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।;

Update:2023-09-03 11:15 IST
SBI-BoB ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! इस दिन है बैंकों में हड़ताल, जल्द निपटाए काम

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में 10 बैंकों के विलय की घोषणा की थी। वहीं, कई बैंक कर्मचारियों को मोदी सरकार का ये फैसला पसंद नहीं आया, जिसके बाद से लगातार बैंक कर्मचारी इसका कड़ा विरोध कर रहे है। इसी क्रम में अब एक बार फिर 22 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा की एक दिवसीय हड़ताल है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में उपचुनाव के लिए आज शाम से प्रचार होगा बंद

अपने ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है। इस अलर्ट के जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों से कहा कि वह हड़ताल के दिन अपनी तमाम शाखाओं और कार्यालयों में कामकाज सामान्य करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। हालांकि, अगर इस बीच हड़ताल होती है तो बैंक के शाखाओं का कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। मगर इस हड़ताल का असर भारतीय स्टेट बैंक पर पड़ने की उम्मीद कम है।

यह भी पढ़ें: हर तरफ छाया धुआं-धुआं, जहरीली हो रही देश की दिल्ली

दरअसल भारतीय स्टेट बैंक के बहुत से कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो कि हड़ताल करने वाले यूनियन का हिस्सा हैं। इसलिए अगर हड़ताल होती भी है भारतीय स्टेट बैंक को ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, एसबीआई का ये भी कहना है कि अभी से इसका आकलन नहीं किया जा सकता है कि हड़ताल का असर पड़ेगा या नहीं।

Tags:    

Similar News